Stree 2 Review: साल की सबसे शानदार फिल्म, हंसाएगी, डराएगी और सीट से चिपकाएगी
Stree 2 Review: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की हॉरर-कॉमेडी फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लीजिए इसका रिव्यू.

Stree 2 Review: स्री एक ऐसा ब्रांड है जिसपर लोगों का भरोसा जबरदस्त है. इस हफ्ते 15 अगस्त पर कई फिल्में आ रही हैं लेकिन ज्यादातर लोगों का कहना है कि वो सबसे पहले स्री 2 देखेंगे. ये भरोसा इस फिल्म के कंटेंट ने बनाया है और इसलिए तो कहते हैं ना कंटेंट इज किंग और ये बात स्त्री 2 से एक बार फिर साबित हो गई है. ये इस साल की अब तक की सबसे शानदार फिल्म है जिसे देखकर मजा आ जाएगा. ये एक ऐसी फिल्म है जहां हीरो फिल्म की कहानी समेत हर वो किरदार है जो इस फिल्म का हिस्सा है और यही एक अच्छी फिल्म की खासियत है.
कहानी
चंदेरी में स्त्री के जाने के बाद अब सरकटे का आंतक है जो मॉर्डन सोच वाली लड़कियों को उठाकर ले जाता है. ये कौन है, ऐसा क्यों कर रहा है, और इससे बचने के लिए क्यों फिर से स्त्री को आना पड़ता है. यही इस बार कहानी है जिसे ज्यादा बताने का मतलब फिल्म का मजा किरकिरा करना होगा तो टिकट बुक कराइए और थिएटर में जाकर देखिए.
कैसी है फिल्म
ये एक शानदार फिल्म है. शुरू से फिल्म आपको एंटरटेन करती है, फिल्म की राइटिंग कमाल की है, वन लाइनर शानदार हैं, आप खूब हंसते हैं, फर्स्ट हाफ तो बहुत कमाल का है. सेकेंड हाफ में हॉरर की डोज ज्यादा है लेकिन हंसी आपको वहां भी आती है. हॉरर और कॉमेडी को कैसे मिक्स किया जा सकता है ये फिल्म उसकी कमाल की मिसाल है. एक पल के लिए आप स्क्रीन से नजरें नहीं हटा पाते, आप अपने फोन की तरफ नहीं देख पाते. आप फिल्म के बीच पॉपकॉर्न ब्रेक लेने को सोचते तक नहीं हैं. ये फिल्म दिखाती है कि कोई फिल्म सिर्फ हीरो हीरोइन की नहीं होती, उसमें हर किरदार जरूरी होता है और यहां हर किरदार आपका दिल जीत लेता है. राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की केमिस्ट्री बहुत ही जबरदस्त है.
एक्टिंग
राजकुमार राव एक दम टॉप फॉर्म में हैं, वो अपनी एक्टिंग से आपको अपना दीवाना बना देता है. विक्की का अंदाज इतना प्यारा है कि आपको विक्की से प्यार हो जाता है. श्रद्धा कपूर ने फिर से कमाल का काम किया है, वो अपने किरदार में पूरी तरह से फिट भी हैं और उसके साथ पूरी तरह से न्याय भी करती हैं. पंकज त्रिपाठी कमाल के लगे हैं, उनकी कॉमिक टाइमिंग कमाल की है, उन्हें देखकर मजा आ जाता है. वो अपने हर डायलॉग से आपको हंसाते हैं. अपारशक्ति खुराना ने कमाल का काम किया है, वो एक शानदार एक्टर के तौर पर उभरे हैं और यहां भी उन्होंने दिखा दिया है कि भाई एक्टिंग उन्हें बहुत अच्छे से आती है. उनकी भी कॉमिक टाइमिंग जबरदस्त है. अभिषेक बनर्जी ने बहुत ही जबरदस्त काम किया है, उनके एक्सप्रेशन गजब के हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग का तो जवाब नहीं. तमन्ना भाटिया भी फिल्म में इस बार एक अहम किरदार में है और शानदार लगी हैं. इसके अलावा फिल्म में एक सुपरस्टार का कैमियो है जो फिल्म देखकर आपको पता चलेगा. ये फिल्म का बहुत बड़ा सरप्राइज है और एक और सरप्राइज है जो आपको काफी हैरान करेगा.
डायरेक्शन
अमर कौशिक का डायरेक्शन बहुत ही अच्छा है. उन्होंने हर किरदार को कायदे से इस्तेमाल किया है और उतना ही इस्तेमाल किया है जितनी जरूरत थी. उन्होंने हॉरर इतना नहीं डाल दिया है कि फैमिलीज साथ में ना देख सकें. एक सेकेंड के लिए फिल्म पर उनकी पकड़ ढीली नहीं पड़ी है. निरेन भट्ट की राइटिंग फिल्म की जान है और इसी कमाल की राइटिंग की वजह से आपको ये फिल्म देखने में इतना मजा आता है.
म्यूजिक
सचिन जिगर का म्यूजिक और जस्टिस वर्गिस का बैकग्राइंड स्कोर दोनों कमाल के हैं. हॉरर कॉमेडी में म्यूजिक का रोल काफी अहम होता है और इस डिपार्टमेंट ने भी शानदार काम किया है.
कुल मिलाकर बिना सोच समझे ये फिल्म देख डालिए.
रेटिंग - 4 स्टार
ये भी पढ़ें: Rajkummar Rao को पहली सैलरी कितनी मिली थी? 'स्त्री 2' एक्टर ने किया खुलासा, बोले- 'मैंने तनख्वाह से ग्रॉसरी खरीदी थी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

