Stree 2 के गाने 'आज की रात' को लेकर डायरेक्टर ने किया रिएक्ट, बोले- आइटम नंबर है तो गंदे बोल चहिए
Stree 2 Item Song: स्त्री 2 में तमन्ना भाटिया ने आइटम सॉन्ग किया था. ये आइटम नंबर काफी चर्चा में रहा था. अब डायरेक्टर ने इसे लेकर बातचीत की है.
![Stree 2 के गाने 'आज की रात' को लेकर डायरेक्टर ने किया रिएक्ट, बोले- आइटम नंबर है तो गंदे बोल चहिए Stree 2 song Aaj Ki Raat tamanna bhatia Director Amar Kaushik reaction item number hai to gande bol chahiye Stree 2 के गाने 'आज की रात' को लेकर डायरेक्टर ने किया रिएक्ट, बोले- आइटम नंबर है तो गंदे बोल चहिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/24/e1cc362e0aff3c6bc3931cbdc91ff0371727168288177587_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stree 2 Item Song: हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 अभी भी थिएटर में लगी है और अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव और पंकज त्रिपाठी जैसे स्टार्स हैं. एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने फिल्म में आइटम सॉन्ग 'आज की रात' भी किया है. उनका ये गाना काफी वायरल हुआ.
अब फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक ने आइटम सॉन्ग को लेकर रिएक्ट किया है.
आइटम सॉन्ग को लेकर क्या बोले अमर कौशिक?
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर ने कहा- लोग थिएटर आइटम सॉन्ग देखने आते हैं, इससे कोई इंकार नहीं कर सकता है. हालांकि, मैं ये चाहता था कि ये स्टोरीलाइन के हिसाब से हो, इज्जतदार हो और क्वालिटी से कॉम्प्रोमाइज न हो. लोगों को लगता है कि आइटम सॉन्ग है तो गंदे बोल ही होने चाहिए, लेकिन मैं क्लियर था कि गाना एंटरटेनिंग होना चाहिए और फिल्म में फिट होना चाहिए. गाने के लिरिक्स मीनिंगफुल होने चाहिए.
View this post on Instagram
आगे उन्होंने कहा- मेरा मानना था कि गाना चीप नहीं होना चाहिए, क्योंकि फिल्म वैसी नहीं है. कुछ चीजों में फिल्म पॉलिटिकली करैक्ट होनी चाहिए. आप बोलो आप जो बोलना चाहते हो और अदाएं भी होनी चाहिए. लेकिन जब आप लिरिक्स सुनो तो लगे कि ये तो बड़ी बात बोल दी. ऐसा बाद में समझ आएगा. मैं अगर इसे भजन की तरह बोलूंगा तो कई इसे सुनेगा भी नहीं. जिसको समझना है वो समझता है. जिसको नहीं समझना है उसको आप समझा नहीं सकते.
इसके अलावा फीमेल्स के स्ट्रगल को लेकर डायरेक्टर ने कहा- मैं बहनों के साथ बड़ा हुआ हूं और मैंने देखा है उनका स्ट्रगल. वो सब कुछ आपके जहन में होता है और जब आप फिल्म बना रहे होते हो तो आप महिलाओं के स्ट्रगल को नॉर्मल नहीं दिखा सकते हो.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)