15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगा 2024 का महाक्लैश! 'स्त्री 2' और 'वेदा ' के साथ रिलीज होंगी ये 3 फिल्में
Films Releasing On 15th August 2024: 15 अगस्त 2024 वो तारीख होने वाली है जब बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का महाक्लैश देखने को मिलेगा. इस दिन बॉक्स ऑफिस पर पांच फिल्में टकराने वाली हैं.
![15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगा 2024 का महाक्लैश! 'स्त्री 2' और 'वेदा ' के साथ रिलीज होंगी ये 3 फिल्में stree 2 vedaa thangalaan khel khel mein double ismart films releasing on 15th august 2024 in india big clash on box office 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर होगा 2024 का महाक्लैश! 'स्त्री 2' और 'वेदा ' के साथ रिलीज होंगी ये 3 फिल्में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/25/12326ef48ebc8b6eff6dd2bb85508ae51721905381240646_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Films Releasing On 15th August: इस साल कई बड़ी और मोस्ट अवेटेड फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुई हैं. वहीं कई फिल्मोंं के बीच जबरदस्त क्लैश भी देखा गया. लेकिन अब 15 अगस्त 2024 वो तारीख होने वाली है जब बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का महाक्लैश देखने को मिलेगा. ऐसा इसीलिए क्योंकि थिएटर्स में एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं, बल्कि 5 फिल्में एक साथ दस्तक देने वाली हैं.
स्त्री 2
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' का फैंस 6 साल से पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं. साल 2018 में स्त्री रिलीज हुई थी और ये दर्शकों को खूब पसंद आई थी. अब 15 अगस्त को श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस फिल्म का सीक्वल 'स्त्री 2' रिलीज के लिए तैयार है.
वेदा
साल 2023 में जॉन अब्राहम फिल्म 'पठान' में दिखाई दिए थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी और तब से ही फैंस उन्हें दोबारा पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. 15 अगस्त को फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वेदा' रिलीज हो रही है.
तंगलान
चियान विक्रम की मच अवेटेड फिल्म 'तंगलान' भी 15 अगस्त को ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी. कोलार गोल्ड फील्ड की असली कहानी से पर्दा उठाने जा रही ये फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं से इंस्पायरड होगी.
खेल खेल में
'बड़े मियां छोटे मियां' और 'सरफिरा' के बाद अब अक्षय कुमार अपनी अगली फिल्म 'खेल खेल में' के साथ तैयार है. फिल्म 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के लिए तैयार है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तापसी पन्नू, फरदीन खान, वाणी कपूर और एमी विर्क जैसे सितारे भी नजर आएंगे.
डबल आईस्मार्ट
संजय दत्त की फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' भी 15 अगस्त को ही रिलीज हो रही है. फिल्म में संजय के साथ राम पोथिनेनी और विशु रेड्डी भी दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: 'सड़क पर पैदा होने वाले को जिंदगी भर वहीं रहना चाहिए?' पोएस गार्डन में घर लेकर हुए ट्रोल तो धनुष ने कह दी ऐसी बात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)