'स्त्री 2' करेगी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, अक्षय-जॉन को हराने का ये है पूरा प्लान, जानें डिटेल्स
Stree 2 Release Date: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार बस एक दिन का ही बचा है.
!['स्त्री 2' करेगी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, अक्षय-जॉन को हराने का ये है पूरा प्लान, जानें डिटेल्स stree 2 will release on 14th august shraddha kapoor rajkummar rao movie will beat akshay kumar john abraham 'स्त्री 2' करेगी बॉक्स ऑफिस पर कब्जा, अक्षय-जॉन को हराने का ये है पूरा प्लान, जानें डिटेल्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/13/0907e11346ab3643160fa13659818ad01723531055936355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Stree 2 Release Date: हॉरर-कॉमेडी फिल्मों का क्रेज लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस साल कई हॉरर फिल्में रिलीज हो चुकी हैं. शैतान और मुंज्या के बाद अब स्त्री 2 रिलीज होने जा रही है. स्त्री के सक्सेस के बाद मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. फिल्म की स्टारकास्ट सेम है बस कहानी में एक नई चुड़ैल से गांव को बचाते हुए इस बार श्रद्धा कपूर और राजकुमार की टोली नजर आने वाली है. ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी मगर मेकर्स ने लास्ट मौके पर फैंस को एक खुशखबरी दे दी है. स्त्री 2 सिनेमाघरों में 15 अगस्त से एक दिन पहले रिलीज होने जा रही है. जी हां स्त्री 2 को अब सिनेमाघरों में 14 अगस्त को देखा जा सकता है लेकिन इसके साथ एक ट्विस्ट भी है.
स्त्री 2 के साथ 15 अगस्त को जॉन अब्राहम की वेदा और अक्षय कुमार की खेल खेल में भी रिलीज होने वाली थी. तीनों बड़ी फिल्मों का क्लैश एक बार फिर बॉलीवुड में होने वाला था मगर अब इस क्लैश को टाल दिया गया है.
View this post on Instagram
14 अगस्त को रिलीज होगी स्त्री 2
मेकर्स ने बॉक्स ऑफिस पर अपना कब्जा करने के लिए स्त्री 2 को 14 अगस्त को रिलीज करने का प्लान बना लिया है. ये फिल्म 14 अगस्त को सुबह से नहीं बल्कि रात 9:30 बजे रिलीज होने वाली है. फिल्म का पहला शो 9:30 बजे से शुरू होने वाला है. मेकर्स ने पोस्ट शेयर करके ये जानकारी दी है. मेकर्स ने लिखा- वो स्त्री है, वो कुछ भी कर सकती है. इसलिए वो आ रही है एक रात पहले, सिर्फ आपके लिए.
स्त्री 2 की बात करें तो इसमें राजकुमार और श्रद्धा के साथ अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. अब एक रात पहले ही स्त्री से मिलने के लिए तैयार हो जाइए. वहीं खेल खेल में और वेदा 15 अगस्त को ही सिनेमाघरों में रिलीज होंगी.
ये भी पढ़ें: जब खाना देने से डायरेक्टर ने किया था इंकार, फाड़ दी थी शर्ट, सेट पर रोने लगा था एक्टर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)