Stree 2 Worldwide Collection: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' ने दुनिया भर में अपना डंका बजा दिया है. फिल्म ना सिर्फ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है बल्कि वर्ल्डवाइड भी धुआंधार कलेक्शन कर रही है. 15 अगस्त को दुनिया भर में पर्दे पर आई फिल्म को रिलीज हुए अभी तीन दिन हुए हैं और ये 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने के करीब पहुंच गई है.


'स्त्री 2' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी और ऐसे में ये रिलीज होते ही छा गई है. सैकनिल्क की मानें तो श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म ने दुनिया भर में सिर्फ तीन में ही 188 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन कर लिया है. इसी के साथ 'स्त्री 2' वर्ल्डवाइड इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.






'शैतान' को पछाड़ सकती है 'स्त्री 2'
साल 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर 'स्त्री 2' कृति सेनन की 'क्रू' को लिस्ट में नीचे खिसका दिया है. दूसरे नंबर पर अब भी अजय देवगन की 'शैतान' का कब्जा है जिसने दुनिया भर में 211 करोड़ रुपए कमाए थे. लेकिन 'स्त्री 2' का दमदार कलेक्शन देखकर लग रहा है कि ये संडे कलेक्शन के साथ 'शैतान' को भी मात दे सकती है. वहीं पहले नंबर पर ऋतिक रोशन की 'फाइटर' ने जगह बनाई हुई है.



'स्त्री 2' की स्टार कास्ट
'स्त्री 2' को दिनेश विजान ने डायरेक्ट किया है, ये फिल्म 2018 की स्त्री का सीक्वल है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार फिल्म में लीड रोल में हैं, वहीं पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी फिल्म में अहम भूमिकाएं अदा करते नजर आए हैं. इसके अलावा 'स्त्री 2' में वरुण धवन और अक्षय कुमार का कैमियो भी है.


ये भी पढ़ें: 'कुछ लोग मुझसे डरते हैं, मैंने किसी से लड़ाई शुरू नहीं की...' कंगना रनौत ने खुद को लेकर कह दी ऐसी बातें