Horror Comedy Movie Release Date: राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 सुपरहिट रही थी. इसके साथ ही कई हॉरर-कॉमेडी फिल्में पिछले साल आईं हैं जिन्हें बहुत पसंद किया गया है. अब मैडॉक फिल्म्स ने अपनी 2028 तक की लिस्ट फैंस के साथ शेयर कर दी है. उन्होंने बता दिया है कि कौन सी फिल्म किस तारीख को रिलीज होने जा रही है. मैडॉक फिल्म्स का जलवा साल 2025 से शुरू होने जा रहा है और ये साल 2028 तक चलने वाला है. आइए आपको डेट के साथ इन फिल्म्स की जानकारी देते हैं.
राजकुमार राव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने फिल्म की जानकारी दी है. उन्होंने एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- हमारे यूनिवर्स में आरका स्वागत है.
थामा
रश्मिका मंदाना और आयुष्मान खुराना की फिल्म थामा इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म के सेट से आयुष्मान और रश्मिका ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें वो साइन बनाकर फिल्म का नाम बताते नजर आए थें.
शक्ति शालिनी
दिवाली के बाद नए साल पर मेकर्स ने धमाल मचाने का प्लान बना लिया है. उनकी फिल्म शक्ति शालिनी 31 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
भेड़िया 2
वरुण धवन और कृति सेनन की भेड़िया हिट साबित हुई थी. अब मेकर्स इसका दूसरा पार्ट लेकर आ रहे हैं. भेड़िया 2 साल 2026 में 14 अगस्त को रिलीज होगी. वरुण धवन का फिल्म में कैसा रूप देखने को मिलेगा ये देखना मजेदार होगा.
चामुंडा
भेड़िया 2 के बाद मैडॉक फिल्म्स फैंस के लिए चामुंडा लेकर आ रहे हैं. चामुंडा सिनेमाघरों पर 4 दिसंबर 2026 को रिलीज होगी. ये फिल्म हॉरर यूनिवर्स की कहानी को आगे बढ़ाने वाली है.
स्त्री 3
स्त्री 3 का इंतजार फैंस को बेसब्री से है. स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे तो तब से ही फैंस को इसका इंतजार है. श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की ये फिल्म 13 अगस्त 2027 को रिलीज होगी.
महा मुंज्या
साल 2024 में मुंज्या आई थी. मुंज्या सुपरहिट साबित हुई थी. अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट भी आएगा. महा मुंज्या सिनेमाघरों पर 24 दिसंबर 2027 को रिलीज होगी.
पहला महायुद्ध
हॉरर यूनिवर्स में अब फैंस को महायुद्ध भी देखने को मिलने वाला है. पहला महायुद्ध 11 अगस्त 2028 को रिलीज होगा. उसके बाद उसी साल दूसरा महायुद्ध भी रिलीज की जाएगी. ये फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी.