Stree Box Office Collection: स्त्री ने लूटा था बॉक्स ऑफिस, 25 करोड़ में बनी फिल्म की हुई थी बंपर कमाई, जानें कलेक्शन
Stree Box Office Collection: साल 2018 में फिल्म स्त्री आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था. कम लागत में फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ से ज्यादा हुआ था और ये हॉरर-कॉमेडी फिल्म लोगों को पसंद आई थी.
![Stree Box Office Collection: स्त्री ने लूटा था बॉक्स ऑफिस, 25 करोड़ में बनी फिल्म की हुई थी बंपर कमाई, जानें कलेक्शन Stree Box Office Shraddha Kapoor Rajkummar Rao film India box office collection Stree Box Office Collection: स्त्री ने लूटा था बॉक्स ऑफिस, 25 करोड़ में बनी फिल्म की हुई थी बंपर कमाई, जानें कलेक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/14/f3c1b427afffa8fc9edf817a8928fc2f1718356927425950_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हॉरर-कॉमेडी फिल्मों को लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में 'मुंज्या' रिलीज हुई जो बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है. कम बजट की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपने बजट के पार का कलेक्शन कर लिया है. अब एक और हॉरर-कॉमेडी फिल्म की अनाउंसमेंट हुई है जिसका नाम 'स्त्री 2' है और ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त के दिन रिलीज हो रही है. फिल्म स्त्री 2 की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है.
फिल्म स्त्री 2 रिलीज हो इससे पहले आपको इसके पहले पार्ट फिल्म स्त्री के बारे में कुछ बताते हैं. फिल्म स्त्री साल 2018 में आई थी जो कम बजट की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर का खास अंदाज लोगों को पसंद आया था.
'स्त्री 2' की अनाउंसमेंट
अप्रैल 2023 में फिल्म स्त्री 2 की अनाउंसमेंट हुई थी. इसमें बताया गया था कि अब सिर कटे का साया मंडराने वाला है और इसके साथ ही फिल्म की रिलीज अगस्त 2024 बताई गई थी.
View this post on Instagram
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और पंकज त्रिपाठी नजर आए थे. उन्होंने फिल्म से जुड़ा ही एक एक्ट किया और लोगों में 'स्त्री 2' को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई थी.
'स्त्री' कितने बजट में बनी, कितनी कमाई की (Stree Box Office)
31 अगस्त 2018 को फिल्म स्त्री रिलीज हुई थी. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी ने अहम किरदार निभाया था. फिल्म में चंदेरी गांव में एक महिला की आत्मा का साया दिखाया गया. वो सिर्फ पुरुषों पर हमला करती है और वो ऐसा क्यों करती है इसे सुलझाते दिखाया गया है.
फिल्म में कॉमेडी और हॉरर दोनों देखने को मिला है. बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, मात्र 25 करोड़ में बनी फिल्म स्त्री ने बॉक्स ऑफिस पर 180.76 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. फिल्म ने सिर्फ भारत में नेट कलेक्शन 129 करोड़ और इसका ग्रॉस कलेक्शन 166.54 करोड़ रुपये हुआ था.
डायरेक्टर और स्टारकास्ट
जियो स्टूडियोज मैडॉक फिल्म्स बैनर तले बनी फिल्म स्त्री को दिनेश विजन, राज निडिमोरू और कृष्णा डीके ने प्रोड्यूस किया था. इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक ने किया था और फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन एए फिल्म्स ने किया जिसके मालिक रवीना टंडन के पति अनिल थडानी हैं.
फिल्म स्त्री में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी और फ्लोरा सैनी अहम रोल में नजर आए थे. इनके अलावा नोरा फतेही, विजय राज, कृति सेनन ने कैमियो किया था.
ओटीटी पर कहां देख सकते हैं 'स्त्री'?
अगर आप राजकुमार राव के फैन हैं और स्त्री फिल्म थिएटर में देखी है तो इसे ओटीटी पर भी देख सकते हैं. फिल्म स्त्री 2 की रिलीज से पहले 'स्त्री' को ओटीटी पर निपटा लें. फिल्म स्त्री को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर सब्सक्रिप्शन के साथ देख सकते हैं.
'स्त्री 2' की रिलीज कब (Stree Release Date)
फिल्म स्त्री 2 की अनाउंसमेंट के लगभग डेढ़ साल के बाद फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट कर दी गई है. मैडॉक फिल्म्स ने इसका अनाउंसमेंट वीडियो शेयर किया है.
View this post on Instagram
वीडियो शेयर करते समय लिखा गया, 'इस स्वतंत्रता दिवस, आ रही है स्त्री फिर से. स्त्री 2 इस स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज. स्त्री 2 का टीजर आज सिनेमा में देखें 'मुंज्या' फिल्म देखते हुए.'
यह भी पढ़ें: Most popular Tamil film Actresses: सामंथा और नयनतारा को किसने पछाड़ा? कौन बनी साउथ की नंबर वन एक्ट्रेस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)