Stree First Day Box Office: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की 'स्त्री' ने पहले दिन किया शानदार कलेक्शन
श्रद्धा-राजकुमार की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री' ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपेनिंग की है.
नई दिल्ली: शुक्रवार को रिलीज हुई श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री' ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी ओपेनिंग की है. काफी समय से श्रद्धा और राजकुमार इस फिल्म का प्रमोशन करने में बिजी थे ऐसे में सफल प्रमोशन के जरिए फिल्म की स्टार कास्ट दर्शकों को सिनेमा हॉल तक खींचने में कामयाब रही है. बता दें कि ये इस हॉरर कॉमेडी फिल्म है. रिलीज के बाद फिल्म को क्रीटिक्स के काफी अच्छे रिव्यूज मिले हैं.
ऐसे में पहले दिन शानदार ओपेनिंग करते हुए इस फिल्म ने 6.82 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए फिल्म का ओपेनिंग डे कलेक्शन सभी के साथ साझा किया है. माना जा रहा है कि वीकेंड पर फिल्म और भी शानदार कमाई करने वाली है. फिल्म के इस प्रदर्शन के लिए पूरी टूम को सभी बधाईयां दे रहे हैं.
When numbers do the talking... #Stree surpasses the expectations and estimations and posts a SUPERB number on Day 1... Biz is expected to multiply over the weekend... Fri ₹ 6.82 cr. India biz... Hugely positive word of mouth has translated into BO numbers.
— taran adarsh (@taran_adarsh) September 1, 2018
आपको बता दें कि इस फिल्म में राजकुमार-श्रद्धा के अलावा पंकज त्रिपाठी और अपारशक्ति खुराना मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. क्लाइमैक्स में श्रद्धा एक बस में जा रही होती हैं और इस दौरान कुछ होता है और फिल्म खत्म हो जाती है. लेकिन फिल्म के क्लाइमैक्स के बाद भी दर्शक श्रद्धा के रोल के बारे में कन्फ्यूज हैं. इस कन्फ्यूजन को खत्म करने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन ने कहा है कि ये कोई डायरेक्टर या फिल्म के लेखक की गलती नहीं है जो दर्शकों को कन्फ्यूज कर रही है. बल्कि यह इसलिए है क्योंकि दर्शकों की कन्फ्यूजन दूर करने के लिए टीम ‘स्त्री’ का सीक्वल बना रही है.
एबीपी न्यूज़ ने इसे चार स्टार देते हुए लिखा है, ''ये फिल्म आपको डराते-डराते खूब हंसाती है. करीब दो घंटे 10 मिनट की ये फिल्म शुरू से लेकर आखिर तक आपको इंटरटेन करती है. फिल्म के सबसे डरावने सीन में भी आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे. सभी एक्टर्स ने उम्दा अभिनय किया है. हर कैरेक्टर असली लगता है. एक और ख़ास बता ये है कि हॉरर के साथ-साथ कहानी में सस्पेंस भी बना रहता है. यहां ना तो जबरदस्ती डराने की कोशिश की गई है और ना ही इसकी कॉमेडी नॉनसेंस है.'' फिल्म की पूरा रिव्यू पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
ये भी पढ़ें-
Miss Diva 2018: रेड कार्पेट पर बोल्ड अवतार में उतरीं 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' फेम अहाना कुमरा
सलमान खान की मां के साथ कैटरीना की PHOTO क्यों की गई DELETE, जीजा आयुष ने किया खुलासा
देर रात ज्वैलरी शोरूम में शॉपिंग करते दिखे जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर
प्रग्नेंट वाइफ के साथ स्पॉट हुए शाहिद कपूर, डिनर डेट पर मीरा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप