मुंबई: भारतीय नागरिकता संशोधन कानून और दिल्ली में यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ पुलिस द्वारा हिंसा किये जाने के आरोपों पर आज वरुण धवन ने अपनी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3D' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अपनी बात रखी, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इस मसले की पूरी असलियत नहीं पता है, इसीलिए वो इसपर अपनी राय बाद में रखेंगे.


वरुण धवन से जब पूछा गया कि क्या बॉलीवुड के सितारों पर इस मसले पर बात नहीं करने का दबाव है, तो इसपर उन्होंने कहा कि यह शख्स दर शख्स निर्भर करता है और यह किसी डर की वजह से नहीं है. वरुण ने कहा, "मैं किसी से नहीं डरता हूं क्योंकि मैं अपने वतन से बहुत प्यार करता हूं. मैं देश के सभी लोगों से प्यार करता हूं और मुझे यहां पर सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस हो रहा है. मुझे यहां कौन हाथ लगाएगा?"


वरुण ने कहा कि आजकल बात करने का मतलब है सोशल मीडिया और ट्वीट करना, मगर देश के सभी लोग ट्विटर पर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे में वे इस तरह की बातें अपने परिजनों और दोस्तों के साथ करते हैं. उन्होंने कहा, "सबसे अच्छा तरीका है कि हम जैसी जिंदगी जीना चाहते हैं, वैसी जिएं... मैं कभी भी किसी के साथ भेदभाव नहीं करता."


वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की 'स्ट्रीट डांसर 3D' का ट्रेलर हुआ लॉन्च, फिल्म में है 'पाकिस्तानी' ट्विस्ट


जब वरुण को याद दिलाया गया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी 19 दिसंबर को CAA और छात्रों के साथ बर्बरता के खिलाफ मुंबई में प्रदर्शन करने जा रहे हैं. ऐसे में क्या वो भी इस विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे, तो इस पर वरुण ने‌ कहा, "ईमानदारी से कहूं तो देश में जो कु़छ हो रहा है, उसे रिपोर्ट किया जा रहा है. मैं इस मसले पर इसलिए कमेंट नहीं करना चाहता हूं क्योंकि इस वक्त इस एक वाकये को लेकर चार-पांच तरह की बातें हो रहीं हैं."


उन्होंने कहा कि जब तक किसी चीज को लेकर हम 100 प्रतिशत आश्वस्त न हों, तब तक हमारे लिए कुछ भी बोलना सही नहीं होगा. वरुण ने कहा, "इसके दो पहलू हैं और यह एक बेहद संवेदनशील मसला है. किसी के बारे में कुछ भी बोलना या फिर किसी को भला-बुरा कहना बहुत आसान होता है... एक बार जब मैं इस मसले का अच्छी तरह से अध्ययन कर लूंगा, उसके बाद मैं इस मसले पर जरूर अपनी राय रखूंगा."


वरुण ने सफाई देते हुए कहा, "मैं किसी के खिलाफ या पक्ष में नहीं हूं. मैं किसी से डर के बात नहीं कर रहा हूं. मैं किसी से नहीं डरता हूं. मैं एक जिम्मेदार शख्स की तरह बात करना चाहता हूं और किसी को भी गलत तरीके से उत्तेजित नहीं करना चाहता हूं और मेरे कुछ नहीं बोलने की यही एक वजह है.


आज निर्भया के चार दोषियों को सजा देने‌ के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी की फांसी की सजा बरकार रखने का फैसला सुनाया है. ऐसे में इससे जुड़े सवाल के जवाब में वरुण ने कहा कि सभी दोषियों को जल्द से जल्द और सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए.


यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...