एक्सप्लोरर
Confirmed: टाइगर श्रॉफ के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में दिखेंगी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया, देखें तस्वीरें
आज ही धर्मा प्रोडक्शन ने एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही इन दोनों लीड एक्टर्स का ऐलान तस्वीरों के साथ किया है.
![Confirmed: टाइगर श्रॉफ के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में दिखेंगी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया, देखें तस्वीरें Student Of The Year 2: Ananya Panday, Tara Sutaria Join Tiger Shroff's Batch, View Pics Confirmed: टाइगर श्रॉफ के साथ 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' में दिखेंगी अनन्या पांडे और तारा सुतारिया, देखें तस्वीरें](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/11133058/fb6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' की फीमेल स्टारकास्ट का आज ऐलान कर दिया गया है. टाइगर श्रॉफ के अपोजिट इस फिल्म में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे दिखेंगी. इसके अलावा तारा सुतारिया भी इस फिल्म में लीड रोल में नज़र आएंगी. आज ही धर्मा प्रोडक्शन ने एक्टिंग में डेब्यू करने जा रही इन दोनों लीड एक्टर्स का ऐलान तस्वीरों के साथ किया है. सबसे पहले आज धर्मा प्रोडक्शन ने टाइगर श्रॉफ की तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि सेंट टेरेसा में पहला एडमिशन.
इसके बाद धर्मा ने तारा सुतारिया की तस्वीर पोस्ट करते हुए इस फिल्म में उनके होने की घोषणा की. आपको बता दें कि तारा का जन्म मुंबई में 19 नवंबर 1995 को हुआ. तारा अभिनेत्री के साथ साथ डांसर और सिंगर भी हैं. तारा ने यूके से क्लासिकल बैले, मॉडर्न डांस और लैटिन अमेरिकन डांस सीखा है.
इसके बाद लीडिंग एक्ट्रेस के तौर पर अनन्या पांडे के नाम की घोषणा की गई. पहले से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि इस फिल्म अनन्या होंगी. काफी समय से अनन्या की पब्लिक अपियरेंस ज्यादा हो गई थी.
तीनों की तस्वीरें पोस्ट करने के बाद धर्मा ने तीनों सितारों की एक साथ में भी तस्वीर पोस्ट की.
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का निर्देशन पुनीश मल्होत्रा कर रहे हैं. ये फिल्म 2012 में रिलीज हुई फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ का सीक्वल है. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से वरूण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक्टिंग में डेब्यू किया था. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' इसी साल 23 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म की शूटिंग देहरादून में कुछ दिनों पहले ही शुरू हो चुकी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)