बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को रिलीज हो चुकी हैं. इस फिल्म में टाइगर के साथ न्यू कमर तारा सुतारिया और चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे ने डेब्यू किया है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड ओपनिंग कलेक्शन अपने नाम किया है. ये फिल्म किसी भी डेब्यूटेंट की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.


फिल्म की रिलीज के साथ ही तारा सुतारिया और अनन्या पांडे के नाम सबसे बड़े ओपनर डेब्यूटेंट का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस फिल्म ने पहले दिन 12.06 करोड़ रुपए की कमाई की है. इससे पहले ये रिकॉर्ड जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के नाम था. जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' ने पहले दिन 8.71 करोड़ रुपए की कमाई थी. इसके बाद इस लिस्ट में दूसरा नंबर है आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का. 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' ने पहले दिन 7.48 करोड़ रुपए कमाए. वहीं इस लिस्ट में 7.25 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ सारा अली खान की फिल्म 'केदारनाथ' चौथे नंबर पर हैं.





माना जा रहा है कि ये फिल्म वीकेंड पर और भी शानदार प्रदर्शन करने वाली हैं. 2019 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 पांचवी सबसे बड़ी ओपनर बन गई हैं. इस लिस्ट में पहला नंबर है 'कलंक' का जिसने 21.60 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. लिस्ट में दूसरे नंबर पर 21.06 करोड़ रुपए की कमाई के साथ है अक्षय कुमार की 'केसरी'. इसके बाद तीसरे नंबर पर 19.40 करोड़ रुपए की कमाई के साथ रणवीर कपूर-आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' और चौथे पायदान पर 16.50 करोड़ रुपए की कमाई के साथ अजय देवगन की फिल्म 'टोटल धमाल.'





माना जा रहा है कि रमजान और चुनाव प्रचार की वजह फिल्म का बिजनेस थोड़ा प्रभावित जरूर हुआ है. बरहाल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. बता दें कि धर्मा प्रोडक्शन की यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' को लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट देखा जा रहा है. फिल्म के ट्रेलर को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.


फिल्म में अनन्या पांडे और तारा सुतारिया काफी ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं जबकि टाइगर एक साधारण परिवार वाले लड़के का किरदार निभा रहे हैं, लिहाजा फिल्म में वो काफी रफ एंड टफ लुक में नजर आ रहे हैं. बता दें कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' डायरेक्टर करण जौहर की 2012 में आई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर की सीक्वल है. पहली फिल्म में आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.