इन्हीं सपनों के पीछे भागते हुए ये यंगस्टर्स अपने प्यार से बेवफाई तक कर जाते हैं. रोहन पिशोरी कॉलेज का स्टूडेंट है जो अपने बचपन का प्यार मृदुला उर्फ़ मिया (तारा सुतरिआ) के प्यार में इस कदर दीवाना है कि जब मृदुला उसी शहर में अमीर बच्चों के कॉलेज में दाखिला लेती है तो रोहन भी उसी कॉलेज में पहुंच जाता है.
यहां उसकी मुलाक़ात कॉलेज के चैंपियन और कॉलेज के ट्रस्टी के बेटे मानव रंधावा (आदित्य सील ) और उसकी बहन श्रेया (अनन्या पाण्डेय ) से होती है. यहां उसके लिए इश्क़ के मायने बदल जाते हैं और 'स्टूडेंट ऑफ़ ईयर' जीतने की जद्दोजेहद होती है और फिर अंत में रोहन अपने पुराने कॉलेज में आकर 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' का ख़िताब जीतता है. फिल्म की कहानी भले ही पुरानी है लेकिन इसे बेहद मजेदार तरीके से पेश किया गया है.
Audience Review: 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' देखने से पहले देखें क्या है ऑडियंस का रिएक्शन
पॉजिटिव पॉइंटस
- अनन्या पांडेय की ये डेब्यू फिल्म है लेकिन पहली ही फिल्म में उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है. उनके किरदार में काफी परते हैं और अनन्या ने बखूबी इसे निभाया है. सही मायने में वह 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' की हक़दार हैं.
- फिल्म में टाइगर श्रॉफ भी काफी मजेदार अंदाज में नजर आए हैं. इस में वो काफी मजेदार वन लाइनर्स भी बोलते नजर आ रहे हैं.
- कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए नये चेहरों के साथ नयी पेशकश.
- आलिआ भट्ट और अंतराष्ट्रीय अभिनेता विल स्मिथ की झलक फ़िल्म में रौनक लाती है.
आलिया भट्ट को इंडस्ट्री में फॉलो करना चाहती हैं अनन्या, बताया अपना रोल मॉडल
माइनस पॉइंट्स
- फिल्म की कहानी घिसी पिटी है. निर्देशक पुनीत मल्होत्रा से बदलते वक़्त के साथ काफी उम्मीदें थी.
- ऐसा कॉलेज जहां पढ़ाई के अलावा सब कुछ होता है वहां 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2' किस पैमाने पर तय किया जाए यह समझना मुश्किल है.
- कहानी में कई जगह कनेक्ट टूटता हुआ महसूस होता है.
- टाइगर श्रॉफ की एक्टिंग ग्राफ अपील नहीं करता है.
- तारा सुतरिया बस खूबसूरत लग रही हैं.
- गाने की बात करें तो 'ये जवानी' के अलावा कोई भी गाना याद नहीं रहता है.