स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2 का ट्रेलर रिलीज, कॉलेज लाइफ में लगा जबरदस्त ग्लैमर का तड़का
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में टाइगर के साथ अनन्या पांडे के साथ और तारा सुतारिया डेब्यू कर रही हैं.
बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ की आने वाली फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में टाइगर के साथ अनन्या पांडे के साथ और तारा सुतारिया डेब्यू कर रही हैं. ये फिल्म स्टूडेंट्स की लाइफ पर आधारित हैं. हालांकि इस ट्रेलर को रीयल लाइफ से कनेक्ट करना काफी मुश्किल सा है क्योंकि ट्रेलर में स्टूडेंट्स की लाइफ को काफी ग्लैमरस तरीके से दिखाया जितनी की रीयल में कभी भी और कहीं भी नहीं होता है.
तारा और अनन्या दोनों ही ट्रेलर में काफी ग्लैमर अंदाज में दिखाई दे रही हैं. वहीं टाइगर फिल्म में एकदम रफ एंड टफ लुक वाले स्टूडेंट बने हैं. ट्रेलर देखने के बाद साफ है कि टाइगर इस फिल्म में एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन लुक में दिखाई देने वाले हैं.
ट्रेलर के एक जगह टाइगर-तारा का लिप लॉक सीन है तो वहीं दूसरे ही पल वो अनन्या संग भी रोमांस करते दिख रहे हैं. ट्रेलर में फुल कॉलेज लाइफ मस्ती, कॉम्पटीशन और दोस्ती-यारी वाले इलिमेंट्स के भरा हुआ है.
फिल्म में तारा का नाम मिया और अनन्या का नाम श्रेया है. वहीं टाइगर का लुक पहले की सामने आ गया था. बता दें, स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से आलया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत की थी.