Student of the Year Cast: करण जौहर फिल्म इंडस्ट्री का ऐसा नाम है जो हर साल कई फिल्मों को प्रोड्यूस करते हैं लेकिन वो फिल्मों का डायरेक्शन बहुत कम करते हैं. करण ने अभी तक जितनी फिल्मों का निर्देशन किया है वो कमाल की रही हैं और उनमें से एक फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' थी जो साल 2012 में आई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 12 साल हो गए हैं और उस फिल्म से चार नये चेहरों ने डेब्यू किया था.


फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी. साथ ही फिल्म के गाने, डायलॉग्स को भी लोगों ने खूब एन्जॉय किया. इसमें सबसे अहम बात ये है कि जिन 4 नये चेहरों ने डेब्यू किया था आज उनका करियर ग्राफ कहां है, चलिए बताते हैं.


'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से इन चार नये चेहरों ने किया था डेब्यू?


करण जौहर के निर्देशन और निर्माण में बनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर एक अलग तरह की फिल्म थी. कॉलेज लाइफ को करण ने पहले भी अपनी फिल्मों में दिखाया है लेकिन यहां आज के दौर की कहानी को दिखाया गया और लोगों ने इस फिल्म को पसंद भी किया. इस फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सना सईद ने डेब्यू किया था.






आलिया भट्ट का करियर ग्राफ


फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में आलिया भट्ट बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. बड़े होने के बाद आलिया की ये पहली फिल्म थी, इसके पहले साल 1999 में आई फिल्म संघर्ष में उन्होंने प्रीति जिंटा के बचपन का रोल प्ले किया था. आलिया ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद 'हाईवे', 'कपूर एंड सन्स', 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'राजी', 'गंगूबाई काठियावाड़ी', 'आरआरआर' जैसी बेहतरीन फिल्में दीं. आलिया भट्ट इस समय हिंदी सिनेमा की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं.






वरुण धवन का करियर ग्राफ


फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में बतौर लीड एक्टर वरुण धवन नजर आए थे. इस फिल्म से वरुण ने डेब्यू किया था. वरुण ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद 'हम्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'मैं तेरा हीरो', 'एबीसीडी 2', 'जुड़वा 2', 'बदलापुर', 'भेड़िया', 'दिलवाले' जैसी कई सुपरहिट फिल्में कीं. वरुण धवन का करियर ग्राफ अच्छा चल रहा है क्योंकि उनकी पिछली कुछ फिल्में हिट रही हैं और आने वाली फिल्मों से भी उम्मीदें हैं.






सिद्धार्थ मल्होत्रा का करियर ग्राफ


फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर सेकेंड लीड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा थे. इससे पहले सिद्धार्थ ने फिल्म माई नेम इज खान के डायरेक्टर करण जौहर को असिस्ट किया था. सिद्धार्थ ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बाद 'कपूर एंड सन्स', 'एक विलेन', 'शेरशाह' जैसी सुपरहिट फिल्में कीं लेकिन उनका करियर ग्राफ पिछले कुछ सालों से गिरा हुआ है क्योंकि उनकी कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही हैं.






सना सईद का करियर ग्राफ


फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में सना सईद ने सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर काम किया था. इससे पहले सना सईद को आपने 'कुछ कुछ होता है' और 'बादल' जैसी सुपरहिट फिल्मों में देखा ही है. लेकिन बड़े होने के बाद सना इस फिल्म में नजर आईं जिसमें उनका लुक काफी ग्लैमर्स था. सना सईद ने इसके बाद कुछ फिल्में तो कीं लेकिन उनका करियर कुछ खास नहीं रहा. 


'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन


19 अक्टूबर 2012 को फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और सना सईद के अलावा ऋषि कपूर, राम कपूर, रॉनित रॉय, बमन ईरानी जैसे कलाकार नजर आए थे. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर का बजट 58 करोड़ रुपये था जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 97 करोड़ के आस-पास का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था.


यह भी पढ़ें: 35 साल पहले आई इस फिल्म में डिस्ट्रीब्यूटर्स नहीं लगाना चाहते थे पैसा, डायरेक्टर की जिद में बनी फिल्म, फिर हो गई पैसों की बारिश