नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के बीच सरकार ने लॉकडाउन के चौथे चरण को लागू कर दिया है. अब देशभर में 31 मई तक लॉकडाउन लगा रहेगा. लॉकडाउन की वजह से सबसे ज्यादा दिक्कतों सामना प्रवासी मज़दूरों और दूसरे राज्यों में फंसे गरीब छात्र-छात्राओं को करना पड़ रहा है. ऐसे में अभिनेता सोनू सूद ने इस मुश्किल वक्त में आगे आकर लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है.
हाल के दिनों में सोनू सूद ने कई बसों का इंतज़ाम अपने खर्चे पर किया और हज़ारों प्रवासी मज़दूरों को उनके घर तक पहुंचाने की ज़िम्मेदारी उठाई. इसी बीच मुंबई से सटे थाणे में फंसे एक छात्र ने सोनू सूद से ट्विटर के ज़रिए मदद की गुहार लगाई, जिसके सोनू ने भी उस छात्र को अनसुना नहीं किया और इशारों में उसे घर भेजना का भरोसा दिलाया
आकाश तिवारी नाम के छात्र ने ट्विटर पर सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा, "सर मैं छात्र हूं और थाणे में फंसा हुआ हूं. कोई भी मेरी मदद नहीं कर रहा. मेरी मां बहुत बीमार हैं. वो मेरे लिए बहुत परेशान हैं. मुझे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जाना है. आप मेरी आखिरी उम्मीद हैं. मेहरबानी करें, मेरी मदद करेंग."
सोनू सूद ने आकाश के ट्वीट को रीट्वीट किया और लिखा, "अपनी मां से कहो कि तुम उन्हें जल्द देखोगे."
आपको बता दें कि सोनू सूद ने आज ही कई बसों के ज़रिए सैकड़ों प्रवासी मज़दूरों को उत्तर प्रदेश और बिहार भेजा है. इससे पहले सोनू सूद ने कर्नाटक के मज़दूरों को उनके राज्य भेजने के लिए 10 बसों का इंतज़ाम किया था.
पीपीई किट और फूड किट की दान
सून सूद इससे पहले भी पंजाब के डॉक्टरों के लिए 1,500 पीपीई किट दान कर चुके हैं. उन्होंने मुंबई स्थित अपने होटल को उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों के रहने के लिए उपलब्ध करावाया है. रमजान के पवित्र महीने में भिवंडी इलाके में हजारों वंचित और प्रवासियों को फूड किट उपलब्ध करा रहे हैं.