नई दिल्ली: आज श्रीदेवी के अंतिम संस्कार किया जाएगा, आज वो हमेशा-हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी. श्रीदेवी की मौत पर उनके चाहने वाले अलग-अलग अंदाज में उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहते हैं. श्रीदेवी को उनके पैतृक गांव में भी श्रद्धांजलि दी जा रही है.

तमिलनाडु के शहर शिवकासी में 13 अगस्त 1963 जन्मी श्रीदेवी को वहां पर स्कूल बच्चे श्रद्धांजलि देते नजर आए. बताया जाता है कि जिस स्कील में बच्चे श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं ये श्रीदेवी के ही परिवार वालों द्वारा संचालित है. आपको बता दें कि उनके पिता तमिल थे तो वहीं मां तेलुगू थीं. पिता का नाम अय्यपन और मां का नाम राजेश्वरी है. उनके पिता पेश से वकील थे. श्रीदेवी को एक बहन और दो सौतेले भाई हैं.

अंतिम दर्शन के बाद पड़ोसियों ने यादें साझा कर बताया अब कैसी दिख रही हैं श्रीदेवी


आपको बता दें कि श्रीदेवी ने फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर से 1996 में शादी की थी. श्रीदेवी और बोनी कपूर की दो बेटियां हैं. जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर. उन्होंने बतौर बाल कलाकर अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उसके बाद उन्होंने भारत की पहली महिला सुपरस्टार का सफर तय किया.

खुशी और जान्हवी कपूर ने मां श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को देख खोया अपना नियंत्रण

श्रीदेवी का बॉलीवुड में प्रवेश 1978 के फिल्म सोलहवां सावन से हुआ था, लेकिन उन्होंने वर्ष 1983 की फिल्म हिम्मतवाला से खूब सुर्खियां बटोरीं. श्रीदेवी की सदमा, नागिन,निगाहें, मिस्टर इन्डिया, चालबाज़, लम्हे, खुदा गावाह और जुदाई फ़िल्में हैं. श्रीदेवी को अब तक पांच फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है.

आपको बता दें भांजे मोहित मारवाह की शादी में शिरकत करने श्रीदेवी पति बोनी कपूर और बेटी खुशी कपूर के साथ दुबई गई थी. शादी खत्म होने के बाद पूरा परिवार दुबई से मुंबई लौट आया था लेकिन श्रीदेवी दुबई में ही रुक गईं थी. बताया जा रहा है कि शादी खत्म होने का बाद भी श्रीदेवी दुबई में थी क्योंकि वो वहां एक पेंटिंग की प्रदर्शनी में हिस्सा लेने वाली थी जहां उनकी बनाई गई पेंटिंग्स की भी निलामी होने वाली थी. लेकिन इससे पहले ही 24 फरवरी की रात उनका बाथटब में गिरकर डूबने के कारण निधन हो गया. उस वक्त बोनी कपूर श्रीदेवी के साथ रूम में ही मौजूद थे. बोनी कपूर श्रीदेवी को सरप्राइज देने के लिए वापस दुबई पहुंचे थे.