(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
फिटनेस में सलमान खान को दी टक्कर, बॉलीवुड में नहीं चला सिक्का तो छोड़ दी एक्टिंग, तैयार कर दिया 100 करोड़ का बिजनेस
Sahil Khan 100 Crore Fitness Empire: अगर आपने साल 2001 में रिलीज हुई 'स्टाइल' फिल्म देखी है, तो साहिल खान आपको जरूर याद होंगे. आपको पता है कि अब वह सक्ससेफुल बिजनेसमैन बन गए हैं.
Sahil Khan 100 Crore Fitness Empire: बॉलीवुड इंडस्ट्री में हर साल लोग एक्टर बनने का सपना लेकर पहुंचते हैं, लेकिन हर किसी की ख्वाहिश पूरी हो, ये जरूरी नहीं. ऐसा ही कुछ साहिल खान (Sahil Khan) के साथ भी हुआ. पहली मूवी से वह रातोंरात सेंसेशन बन गए थे. हर तरफ सिर्फ उनकी ही चर्चा हो रही थी लेकिन उनके करियर की गाड़ी कभी आगे नहीं बढ़ पाई. ऐसे में एक्टर ने एक्टिंग को छोड़कर बिजनेसमैन बनने का फैसला किया. आज वह करोड़ों रुपये का फिटनेस बिजनेस तैयार कर चुके हैं.
बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली एक भी फिल्म
साहिल खान डेब्यू फिल्म 'स्टाइल' से रातोंरात छा गए थे. ये मूवी साल 2001 में रिलीज हुई थी, जिसमें शरमन जोशी भी नजर आए थे. ये दोनों सितारों की पहली हिंदी फिल्म थी. इसके बाद दोनों की जोड़ी स्टाइल के सीक्वल 'एक्सक्यूज मी' में नजर आई, लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थीं. इन फिल्मों में एक्टिंग से ज्यादा साहिल खान की फिटनेस की चर्चा हुई थी. बॉडी के मामले में वह उस दौर में सलमान खान को भी टक्कर देते थे.
View this post on Instagram
परेशान होकर एक्टिंग को कह दिया अलविदा
एक तरफ शरमन जोशी बिग बजट मूवीज़ में अपने हुनर का जलवा बिखेर रहे थे, तो दूसरी तरफ साहिल खान को फिल्में मिलनी बंद हो गई थी. 'स्टाइल' और 'एक्सक्यूज मी' के बाद साहिल खान कुछ और फिल्मों में नजर आए, लेकिन किस्मत ने बिल्कुल भी साथ नहीं दिया. ऐसे में साहिल खान ने परेशान होकर फिल्मों की चमचमाती दुनिया को अलविदा कह दिया और बिजनेस में खुद को एक्सप्लोर करने का फैसला किया.
View this post on Instagram
कुछ सालों में तैयार कर दिया 100 करोड़ का बिजनेस
अब साहिल खान (Sahil Khan) एक सक्सेसफुल बिजनेसमैन हैं. पूरे देशभर में उनके कई जिम हैं. इस बिजनेस को उन्होंने बहुत कम इन्वेस्टमेंट के साथ शुरू किया था. उन्होंने डिवाइन न्यूट्रिशन नाम की कंपनी बनाई, जो फिटनेस सप्लीमेंट्स बनाने का काम करती है. इसमें प्रोटीन और मसल्स गेनर्जस जैसी चीजें शामिल हैं. उनके इस कंपनी की वैल्यू 100 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है. इसके अलावा वह प्रोफेशनल फिटनेस ट्रेनर भी हैं.
यह भी पढ़ें- अमिताभ बच्चन की फिल्म में मिला था 49 सेकेंड का रोल, अपने दम पर बना सुपरस्टार, 39 साल पहले रच दिया था ये इतिहास