वो हिंदी फिल्म जिसने USA के बॉक्स ऑफिस पर टॉप 20 में बनाई थी जगह, सुभाष घई ने बनाई थी ये कमाल की मूवी, जानें अनसुने किस्से
Taal Unknown Facts: सुभाष घई के निर्देशन में बनी बेहतरीन फिल्मों में एक थी 'ताल' जो 1999 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए लगभग 25 साल हो गए लेकिन इसके गाने आज भी पसंद किए जाते हैं.
Taal Unknown Facts: 'कहीं आग लगे लग जावे', 'नहीं सामने ये अलग बात है', 'मैं प्रेम का प्याला पी आया' जैसे सुपरहिट गानों वाली फिल्म ताल सुभाष घई की एक जबरदस्त फिल्म थी. 'ताल' का म्यूजिक, कहानी, डायलॉग्स और गाने सबकुछ कमाल थे आज भी ये फिल्म लोग देखना पसंद करते हैं.
इस फिल्म को रिलीज हुए 25 साल हो चुके हैं और इन सालों में इस फिल्म को पसंद करने वालों की संख्या बढ़ी ही है. सुभाष घई किसी फिल्म को बहुत ही शिद्दत से बनाया करते थे.
हालांकि, आजकल वो फिल्में नहीं बना रहे. लेकिन वो पुरानी फिल्में आज भी कमाल दिखाती हैं और उनमें से एक 'ताल' भी है. फिल्म की कमाई कितनी हुई थी और इसके अनसुने किस्से क्या हैं चलिए बताते हैं.
'ताल' की रिलीज को 25 साल पूरे
13 अगस्त 1999 को रिलीज हुई फिल्म ताल का निर्देशक सुभाष घई ने किया था. फिल्म का प्रोडक्शन मुक्ता आर्ट्स यानी सुभाष घई की कंपनी ने ही संभाला था. फिल्म में ए आर रहमान का म्यूजिक था और इसकी कहानी भी सुभाष घई ने ही लिखी थी.
फिल्म में ऐश्वर्या राय, अक्षय खन्ना और अनिल कपूर लीड रोल में नजर आए, वहीं अमरीश पुरी, आलोक नाथ ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है.
'ताल' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
सुभाष घई के निर्देशन में बनी फिल्म ताल ने अमेरिका में भी अच्छी कमाई की थी. भारत में भी इसकी कमाई ठीक-ठाक हुई. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म ताल का बजट 15 करोड़ है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 50.17 करोड़ का कलेक्शन किया था. भारत में फिल्म ने 34.55 करोड़ और ओवरसीज फिल्म ने 15.52 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. फिल्म का वर्डिक्ट सुपरहिट बताया गया था.
'ताल' के अनसुने किस्से
सुभाष घई की फिल्म ताल को आपने कई बार देखा होगा लेकिन इससे जुड़ी ये बातें शायद ही जानते होंगे. यहां बताई गई बातें आईएमडीबी के अनुसार बता रहे हैं जिन्हें हर फैंस को जानना चाहिए.
1.फिल्म में अनिल कपूर वाला रोल आमिर खान को ऑफर हुआ था, उसके बाद गोविंदा को ऑफर हुआ लेकिन दोनों ने मना कर दिया. बाद में ये किरदार अनिल कपूर को दिया गया जिसे खूब पसंद किया गया.
2.'ताल' ने यूएसए बॉक्स ऑफिस चार्ट में टॉप 20 में जगह बनाई थी. ये पहली हिंदी फिल्म थी जिसका मोशन पोस्टर वहां लगाया गया था.
3.'ताल' के सुपरहिट गाने 'कहीं आग लगे लग जावे' में ऐश्वर्या के पीछे कई बैकग्राउंड डांसर नजर आए थे. उनमें एक शाहिद कपूर भी थे जो उस समय लगभग 18-19 साल के थे. वो सभी बैकग्राउंड डांसर शामक डावर ग्रुप के थे जिसमें शाहिद भी डांस सीखते थे.
4.सुभाष घई ने NRI की प्रेम कहानी 'ताल' के अलावा 'परदेस' (1997) और 'यादें' (2001) में दिखाई थी. 'ताल' की कहानी भी कुछ ऐसी ही थी जिसे दर्शकों ने पसंद किया.
5.'ताल' की शूटिंग के दौरान ही अक्षय खन्ना के बाल झड़ने की समस्या शुरू हुई थी. इसलिए सुभाष घई ने उन्हें ज्यादातर सीन में कैप पहनाया और इस समस्या के बारे में उन्होंने मीडिया को भी बताया था.
यह भी पढ़ें: 1947 में रिलीज हुईं इन 6 फिल्मों ने की थी बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई, आजादी के दिन भी आई थी एक जबरदस्त मूवी