मुंबई: फिल्म मेकर सुभाष घई की 1986 में रिलीज हुए मल्टी-स्टारर व देशभक्ति पर आधारित फिल्म 'कर्मा' में अनुपम खेर ने विलेन डॉक्टर डैंग का रोल निभाया था, जो काफी चर्चित हुआ था. वहीं समानांतर फ़िल्मों के नायक के तौर पर अपनी पहचान रखनेवाले नसीरुद्दीन शाह ने मुख्यधारा की इस फिल्म में एक पूर्व आतंकवादी का अहम रोल निभाया था.


इन दो दिग्गज कलाकारों को पहली बार सिनेमा के पर्दे पर साथ लाने वाले सुभाष घई ने हाल ही में दोनों के बीच हुई जुबानी जंग पर एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान अपनी राय रखी.


VIDEO: शादी के बाद यूके में रह रही राखी सावंत ने करण जौहर को लेकर किया खुलासा, वीडियो वायरल



 सुभाष घई ने दोनों के बीच हुए विवाद पर कहा, "दोनों अच्छे इंसान हैं. दोनों अच्छे एक्टर हैं. दोनों के अपने विचार हैं और जब विचार भिन्न होते हैं, तो लड़ाई होती है. चाहे वो पॉलिटिशियन हों, चाहे एक्टर्स हों, डायरेक्टर्स हों या फिर राइटर्स हों... लेकिन इसके बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं. मैं अपने फिल्म इंस्टीट्यूट (विस्लिंग वुड्स इंटरनैशनल) के बच्चों को सिखाता हूं कि सभी को स्वीकार करें और सभी का आदर करें."

सुभाष घई ने आगे कहा, "समाज में जितने चेहरे हैं, उतने विवाद हैं. आप आज लोगों से पूछो कि भगवान है या नहीं, आपको 40 फीसदी लोग मिलेंगे जो कहेंगे कि भगवान नहीं होते हैं... विवाद तो आप किसी भी बात पर कर सकते हैं."


तनीषा मुखर्जी के लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें तेजी से हो रही हैं वायरल, यहां देखिए


सुभाष घई ने इस विवाद पर पर्दा डालने की कोशिश करते हुए अंत में कहा, "कलाकार हैं, संवेदनशील होते हैं. बच्चे हैं. एक्टर्स बच्चों की तरह होते हैं. माफ कर दो उनको."


उल्लेखनीय है कि नसीरुद्दीन शाह ने एक अंग्रेजी वेबसाइट को इंटरव्यू देने के दौरान अनुपम को एक चाटुकार बताते हुए उन्हें गंभीरता ने नहीं लेने की बात कही थी. इसपर पलटवार करते हुए अनुपम खेर ने नसीरुद्दीन शाह को एक कामयाब कलाकार होने के बावजूद एक कुंठित शख्स ठहराया था.