अपनी एक्टिंग से रुला देने वाला स्टार कौन है? किस एक्टर को सुभाष घई मानते हैं महान? शो मैन ने किये कई बड़े खुलासे
Subhash Ghai on Bollywood Actors: सुभाष घई ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कुछ एक्टर्स की खासियतें बताईं. अरबाज खान के साथ बातचीत में घई ने बताया किसकी एक्टिंग उन्हें रुला गई थी.
Subhash Ghai on Bollywood Actors: बॉलीवुड में जब भी शो-मैन का नाम लिया जाएगा तो पहले राज कपूर की याद आएगी और दूसरे सुभाष घई याद रहेंगे. सुभाष घई ने फिल्म इंडस्ट्री को ऐसी-ऐसी फिल्में दी हैं जिन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. उन्होंने तमाम बड़े सितारों के साथ काम किया है. सुभाष घई अब फिल्मों का डायरेक्शन नहीं कर रहे हैं लेकिन भविष्य में कर भी सकते हैं. ऐसा उन्होंने अपने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया है.
सुभाष घई ने अरबाज खान को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें उन्होंने जिनके साथ काम किया है उन एक्टर्स की खासियतें बताईं. सुभाष घई ने बताया कि 5 तरह के एक्टर्स होते हैं और वो कैसे होते हैं इसे उन्होंने उदाहरण देते हुए अरबाज खान को बताया.
सुभाष घई ने बताई अलग-अलग एक्टर्स की खासियतें
जब सुभाष घई ने कहा कि एक्टर्स 5 तरह के होते हैं. एक होता है नॉन एक्टर, एक होता है बैड एक्टर, एक होता है एक्टर, एक होता है गुड एक्टर और एक होता है ग्रेट एक्टर. सुभाष घई ने कहा, 'एक फिल्म थी जिसमें मैंने एक लड़का कास्ट किया लेकिन वो एक्टिंग नहीं कर पाया वो एक नॉन एक्टर था. एक होता है बैड एक्टर जैसे जैकी श्रॉफ क्योंकि उसके लिए सबकुछ नया था. लेकिन मुझे लगा कि जब मैं जो बता रहा हूं तो ये समझ रहा है तो मैंने उसपर काम किया और वो अच्छा एक्टर बन गया.'
View this post on Instagram
सुभाष घई ने आगे कहा, 'वहीं एक होते हैं एक्टर जैसे अनिल कपूर, उनको जो रोल दो वो कर लेते थे यही एक्टर की पहचान होती है. एक होता है गुड एक्टर वो है जो सीन को समझता है और सीन से बेहतर करके दिखाता है और वो हैं शाहरुख खान उन्होंने 'परदेस' में कई सीन लिखे हुए से बेहतर करके दिखाया. अब आते हैं ग्रेट एक्टर जो लिखे हुए से इतना बढ़िया सीन करते हैं कि इंसान रो दे और ऐसी एक्टिंग मैंने दिलीब साब की देखी है. उनका एक्टिंग का स्टाइल बेहद अलग और दिल को छू जाने वाला होता था.'
बता दें, सुभाष घई ने बतौर एक्टर बॉलीवुड डेब्यू किया था लेकिन बाद में वो समझ गए कि वो एक्टिंग नहीं कर सकते. इसलिए उन्होंने फिल्म कालीचरण से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया. इसके बाद उन्होंने 'मेरी जंग', 'विधाता', 'राम लखन', 'खलनायक', 'सौदागर', 'कर्मा', 'ताल' और 'परदेस' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं.
यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan के लिए जब रोहित शेट्टी ने किया था खास दोस्त अजय देवगन को दरकिनार, 11 साल पहले हुआ था ऐसा