18 साल बाद फिर से रिलीज हुई सुभाष घई की फिल्म 'ताल'
नई दिल्ली: 1999 में रिलीज हुई सुभाष घई की निर्मित-निर्देशित फिल्म 'ताल' को आज एक बार फिर से रिलीज किया गया है. इसका प्रीमियर मुम्बई के उस थियेटर में किया हुआ, जिसका संचालन हाल ही में सुभाष घई की कंपनी मुक्ता आर्ट्स ने अपने हाथों में लिया है.
इस खास मौके पर फिल्मकार सुभाष घई, उनकी पत्नी मुक्ता घई , उनकी बेटी मेघना घई, 'ताल' के संगीतकार ए. आर. रहमान, गायक सुखविंदर, लेखक जावेद सिद्दिकी, छायाकार कबीर लाल, कोरियोग्रफर शामक डावर मौजूद थे.
'ताल' से जुड़े तमाम लोगों ने एक एक कर फिल्म की मेकिंग से जुड़ी कई दिलचस्प यादें इस मौके पर साझा कीं, सुखविंदर ने फिल्म के एक गाने के कुछ बोल अपने अंदाज में गाकर सुनाए तो वहीं शामक डावर के कुछ स्टूडेंट्स ने शामक के साथ फिल्म के गाने पर डांस की छोटी सी झलक भी पेश की.
बता दें कि इससे पहले, अपनी रिलीज के तीन दशक बाद फिल्म 'राम लखन' का प्रीमियर भी इसी थिएटर में पिछले महीने किया गया था. सुभाष घई ने अपनी हर हिट और चर्चित फिल्म को इसी थियेटर में फिर से रिलीज करने की योजना बनाई है. सुभाष घई और मेघना घई ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में कई और बातों का भी जिक्र किया है.