संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के पिता का 86 साल की उम्र में निधन, पार्किंसन और एल्जाइमर से थे पीड़ित
पार्किंसन और अल्जाइमर से पीड़ित सुबोध चक्रवर्ती का मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा था. रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया.
मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने संगीतकार प्रीतम चक्रवर्ती के पिता सुबोध चक्रवर्ती का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. प्रीतम से जुड़े पारिवारिक सूत्र ने सुबोध चक्रवर्ती की मौत की वजहों के बारे में जानकारी देते हुए एबीपी न्यूज़ को बताया.
सूत्र के मुताबिक प्रीतम के पिता पार्किंसन और एल्जाइमर नामक बीमारियों से पीड़ित थे. वो पिछले दो साल से बीमार थे और पिछले तीन महीने से उनके पिता का अस्तपाल में इलाज चल रहा था. उन्होंने रविवार के दिन आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया."
सूत्र ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे सुबोध चक्रवर्ती पिछले इलाज के शुरू होने के वक्त से ही यानि तीन महीने से कोमा में थे और अंतिम समय तक उन्हें होश नहीं आया था.
उल्लेखनीय है कि रविवार के दिन ही अम्बोली में प्रीतम के पिता का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया. लॉकडाउन के चलते अंतिम संस्कार के वक्त महज उनके परिवार के बेहद करीबी लोग ही मौजू्द थे. अस्पताल में आखिरी सांस लेते वक्त सुबोध चक्रवर्ती के बेटे प्रीतम, उनकी पत्नी और उनकी बेटी मौजूद थीं.
ये भी पढ़ें
सोनू सूद ने मदद के लिए अब अपने नंबर किए शेयर, बोले- चलो घर छोड़ दूं कंगना रनौत ने परिवार की मर्जी के खिलाफ फिर उठाया बड़ा कदम, 48 करोड़ खर्च करने पर ये है रिएक्शन