सुब्रमण्यम स्वामी का आरोप, 'सुशांत के पैर टखने से नीचे मुड़े हुए थे, जैसे कि वह टूट गए हों'
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले को लेकर कहा है कि उनकी मौत नहीं हत्या हुई थी. उनका कहना है कि सुशांत के पैर टखने के नीचे से मुड़े हुए थे, जैसे कि वह टूट गए हों.
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोमवार को ट्वीट करते हुए कहा कि जिन एम्बुलेंस कर्मचारियों ने सुशांत सिंह राजपूत के शव को उनके आवास से अस्पताल तक पहुंचाया था, उनके अनुसार दिवंगत अभिनेता के पैर टखने के नीचे से मुड़े हुए थे, जैसे कि वह टूट गए हों.
सुशांत सिंह राजपूत मामले में लगातार आवाज उठाने वाले भाजपा सांसद स्वामी ने अपने ट्वीट में एक बार फिर से संदेह जाहिर किया है. अपने ट्वीट में दिग्गज राजनेता ने उन पांच डॉक्टरों को भी सवालों के घेरे में लिया है, जिन्होंने सुशांत के शव का पोस्टमार्टम किया था.
स्वामी ने सोमवार शाम ट्वीट किया, "सीबीआई को कूपर अस्पताल के उन पांच डॉक्टरों से कड़ी पूछताछ करनी चाहिए, जिन्होंने सुशांत के शव का पोस्टमार्टम किया था. सुशांत सिंह राजपूत के पार्थिव शरीर को अस्पताल ले जाने वाले एम्बुलेंस कर्मचारियों के अनुसार, सुशांत के पैर टखने के नीचे से मुड़े हुए थे (जैसे कि वह टूट गए हों). मामला सुलझने वाला नहीं है!"
CBI will find it worthwhile to grill the Dr. R.C. Cooper Muncipal Hospital the five doctors who did the autopsy. According to the Ambulance staff that took SSR’s body to the hospital, SSR’s feet was twisted below his ankle (as if it was broken). Case is unravelling!!
— Subramanian Swamy (@Swamy39) August 10, 2020
स्वामी के चौंकाने वाले ट्वीट ने सोशल मीडिया में एक बार फिर से इस विषय को ज्वलंत कर दिया है. सोशल मीडिया पर पहले से ही लोगों की बहस का एक प्रमुख मुद्दा रहा है कि सुशांत की मौत वास्तव में एक आत्महत्या का ही मामला है या उनकी हत्या की गई है.
सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हालांकि कहा गया है कि यह आत्महत्या का मामला है, मगर सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों में भी इस मामले को संदेह की निगाहों से देखा जा रहा है और हर कोई यह जानना चाहता है कि अगर सुशांत ने आत्महत्या ही की है, तो वह क्या कारण हो सकते हैं कि उन्होंने इतना बड़ा कदम उठाया.
सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून को उनके मुंबई स्थित आवास पर फांसी के फंदे से लटका पाया गया था. उनके पार्थिव शरीर को उसी दिन पोस्टमार्टम के लिए कूपर अस्पताल भेजा गया था. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अभिनेता की मौत को स्पष्ट तौर पर आत्महत्या का मामला करार दिया गया था.