Emmy Awards 2022: नॉमिनेशन लिस्ट में टॉप पर ‘सक्सेशन’, 'स्क्विड गेम' भी छाया, देखिए यहां किसने-किसने मारी बाजी
74th Primetime Emmy Awards: इस बार एमी अवॉर्ड्स 2022 की लिस्ट में सबसे ऊपर ‘सक्सेशन’ रही. इसे कुल 25 नॉमिनेशन मिले हैं. 2020 में यह शो कई अवॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रही थी.
![Emmy Awards 2022: नॉमिनेशन लिस्ट में टॉप पर ‘सक्सेशन’, 'स्क्विड गेम' भी छाया, देखिए यहां किसने-किसने मारी बाजी Succession Squid Game to face off for top Emmy award Emmy Awards 2022: नॉमिनेशन लिस्ट में टॉप पर ‘सक्सेशन’, 'स्क्विड गेम' भी छाया, देखिए यहां किसने-किसने मारी बाजी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/13/34206157ed41fcd3a0521db330f8a4c91657695565_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Emmy Awards 2022 Nominations List: आखिरकार प्रतिष्ठित 74वें प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड्स (74th Primetime Emmy Awards) के नॉमिनेशन की घोषणा कर दी गई. 'स्क्विड गेम: द चैलेंज' (Squid Game: The Challenge) के फैंस के लिए अच्छी खबर है. इसे पहली नॉन इंग्लिश सीरीज के लिए नॉमिनेट किया गया है. वैसे हर ओर चर्चा ‘सक्सेशन’ (Succession) की हो रही है, जिसे सबसे ज्यादा 25 नॉमिनेशन मिले हैं. इनके अलावा लिस्ट में सेवरेंस, स्ट्रेंजर थिंग्स, बैरी यूफोरियो, टेड लासो जैसे शो ने अपनी जगह बनाई है.
एमी अवॉर्ड्स 2022 का आयोजन 12 सितंबर को अमेरिका स्थित लॉस एंजिल्स के कैलिफोर्निया में होगा. इस अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेशन लिस्ट का एलान जेबी स्मूव और मेलिसा फुमेरो ने किया.
‘सक्सेशन’ को मिले सबसे ज्यादा 25 नॉमिनेशन
इस बार एमी अवॉर्ड्स 2022 (Emmy Awards 2022) की लिस्ट में सबसे ऊपर ‘सक्सेशन’ रही. इसे कुल 25 नॉमिनेशन मिले हैं. ‘सक्सेशन’ ने 2022 में भी बेस्ट ड्रामा ट्रॉफी का अवॉर्ड अपने नाम किया था. इसके अलावा अन्य कैटेगरी में इसे आठ अवॉर्ड मिले थे. यह एक व्यंग-ड्रामा शो है.
'स्क्विड गेम' ने भी बनाई लिस्ट में अहम जगह
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सीरीज देखने वालों में से शायद ही कोई होगा, जिसने 'स्क्विड गेम: द चैलेंज' को नहीं देखा होगा. लोगों के बीच इसका खूब क्रेज देखने को मिला. परिणामस्वरूप यह कोरियन सीरीज एमी अवॉर्ड्स की लिस्ट में बेस्ट ड्रामा कैटेगरी के लिए 13 बार नॉमिनेट हुई है. यह नेटफ्लिक्स की अब तक की सबसे हिट वेब सीरीज है. नौ एपिसोड्स की यह सीरीज 17 सितंबर, 2021 को रिलीज हुई थी. रिलीज के चार हफ्तों में ही इसकी व्यूअरशिप करोड़ों में हो गई थी. ये रही नॉमिनेशन लिस्ट की एक झलक-
बेस्ट ड्रामा सीरीज
बेटर कॉल साउल
यूफोरिया
ओजार्क
सेवरेंस
स्क्विड गेम
स्ट्रेंजर थिंग्स
सक्सेशन
येलोजैकेट्स
बेस्ट कॉमेडी सीरीज
एबॉट एलिमेंट्ररी
बैरी
कर्ब योर एंथुसियाज्म
हैक्स
द मार्वलस मिसेज मिशेल
ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग
टेड लॉसो
व्हॉट वी डू इन द शैडोज
लिमिटेड एंथोलॉजी सीरीज
डोपसिक (Dopesick)
द ड्रॉपआउट
इनवेंटिंग अन्ना
पाम एंड टॉमी
द व्हाइट लोट्स
टेलीविजन मूवी
Chip ‘n’ Dale: Rescue Rangers
Ray Donovan: The Movie
Reno 911!: The Hunt For QAnon
द सर्वाइवर
बेस्ट एक्ट्रेस ऑफ ड्रामा सीरीज
Jodie Comer (किलिंग ईव)
Laura Linner (OZARK)
जेंडाया (यूफोरिया)
Melanie Lynskey
सांड्रा ओह (किलिंग ईव)
Reese Witherspoon (द मॉर्निंग शो)
बेस्ट एक्टर ऑफ ड्रामा सीरीज
जेसन बैटमैन (ओजार्क)
ब्रिएन कॉक्स (सक्सेशन)
ली जुंग जे (स्किवड गेम)
बॉब ओडेवक्रिक (बेटर कॉल सॉल)
एड्म स्कॉट (सेवरेंस)
जेमी स्ट्रॉन्ग (सक्सेशन)
इसके अलावा बेस्ट एक्टर कॉमेडी सीरीज, बेस्ट एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज के अलावा बेस्ट वेराइटी टॉक सीरीज, वेराइटी स्केच सीरीज, वेराइटी स्पेशल (लाइव) के साथ ही कई कैटेगरी के नॉमिनेशन की घोषणा की गई है.
यह भी पढ़ें: 20 Years Of Devdas: Aishwarya Rai Bachchan ने दिखााई खूबसूरत ‘पारो’ की एक झलक, Abhishek Bachchan हार बैठे दिल!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)