Preity Zinta को माफ नहीं कर पाईं हैं Suchitra Krishnamoorthi, ठहराया था शेखर कपूर से तलाक का जिम्मेदार
suchitra Krishnamoorthi: सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अपनी लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की.
![Preity Zinta को माफ नहीं कर पाईं हैं Suchitra Krishnamoorthi, ठहराया था शेखर कपूर से तलाक का जिम्मेदार suchitra Krishnamoorthi says she has not forgiven Preity Zinta yet blamed her for failed marriage with Shekhar Kapur Preity Zinta को माफ नहीं कर पाईं हैं Suchitra Krishnamoorthi, ठहराया था शेखर कपूर से तलाक का जिम्मेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/12/7c9fe8a1b1e7d90b95d5ff2469f2e6c81689141280532355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Suchitra Krishnamoorthi On Preity Zinta: एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने कई खुलासे किए थे. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्ममेकर शेखर कपूर के साथ अपनी फेल शादी के बारे में बात की. वह आज भी प्रीति जिंटा को अपनी शादी टूटने का जिम्मेदार मानती हैं. उन्होंने आज तक प्रीति को माफ नहीं किया है. उनका कहना है कि प्रीति उनके लिए एक्जिस्ट नहीं करती हैं.
बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में सुचित्रा ने प्रीति जिंटा के बयान पर रिएक्ट किया. ये बयान तब का है जब सुचित्रा ने प्रीति पर उनका घर तोड़ने का इल्जाम लगाया था. प्रीति ने कहा था- मैं नंबर 1 एक्ट्रेस हूं और तुम काम भी नहीं करती हो. तुम एक होममेकर हो. सुचित्रा मुझसे इस तरह से बात ना करो. आपको डॉक्टर को दिखाने की जरुरत है. आपका दिमाग सही जगह पर नहीं है.
सुचित्रा ने किया रिएक्ट
प्रीति के इस बयान पर जब सुचित्रा से रिएक्शन पूछा गया तो उन्होंने कहा- मैं इस पर कुछ कहना नहीं चाहती हूं. ये आजाद दुनिया है और वह कुछ भी कह सकती हैं. मुझे बहुत गर्व है कि मैं होममेकर हूं. मैं 20 साल से फुल टाइम मॉम हूं और मुझे इस पर गर्व है. उन्होंने आगे कहा- लोग कुछ भी कहना चाहें वो कह सकते हैं. झूठ की स्पीड होती है और सच में ताकत होती है.
प्रीति को नहीं किया है माफ
सुचित्रा ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने प्रीति को अभी तक माफ नहीं किया है. ये सारी चीजें मेरे लिए मायने नहीं रखती हैं. मैं अच्छी जगह पर हूं.
बता दें सुचित्रा और शेखर कपूर साल 1997 में शादी के बंधन में बंधे थे और साल 2006 में अलग हो गए थे. 'कभी हां कभी ना' एक्ट्रेस ने तलाक के बाद कहा कि उनके पति बेवफा थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)