सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने एक्स हसबैंड शेखर कपूर पर लगाया चीटिंग का आरोप, सालों बाद एक्ट्रेस का छलका दर्द, बोलीं- 'वो लॉयल नहीं थे'
Preity Zinta: 2000 के शुरुआती समय में एक्ट्रेस प्रीति जिंटा पर फिल्ममेकर शेखर कपूर का घर तोड़ने का आरोप लगा था. सालों बाद शेखर की एक्स वाइफ का बयान आया है.

Suchitra Krishnamoorthi On Shekhar Kapur: 'कभी हां कभी ना 'की एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने 1997 में फिल्ममेकर शेखर कपूर से शादी की थी. हालांकि 2006 में दोनों ने अपनी राहें अलग कर ली थी. तलाक के सालों बाद सुचित्रा ने एक इंटरव्यू में शेखर पर चीटिंग का आरोप लगाया है और कहा कि रिश्ते में एक-दूसरे को इज्जत न देने से शादियां टूट जाती हैं.
शेखर कपूर लॉयल नहीं थे
सिद्धार्थ कानन के साथ इंटरव्यू में सुचित्रा ने कहा- ''मेरे पति नहीं चाहते थे कि मैं काम करूं. मेरे लिए यह बड़ी बात नहीं थी. मैं नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हूं. मुझे लगता है कि शेखर से मेरी शादी मेरा कर्मा थी, जिसकी भरपाई मुझे करनी थी. जब मैं 10-12 साल की थी, तब मैं सोचती थी कि या तो मैं क्रिकेटर इमरान खान से शादी करूंगी या शेखर कपूर से.''सुचित्रा ने बताया कि शादी के दौरान शेखर लॉयल नहीं थे.
प्रीति जिंटा ने तोड़ा घर
एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने 2000 के शुरुआत में प्रीति जिंटा पर उनका घर तोड़ने का आरोप लगाया था. सुचित्रा का कहना था कि प्रीति की वजह से ही शेखर कपूर संग उनका तलाक हुआ था. अब तलाक के 15 साल बाद भी सुचित्रा ने प्रीति को माफ नहीं किया है. उनका कहना है कि मेरे लिए प्रीति का कोई अस्तित्व नहीं है.
View this post on Instagram
बॉलीवुड ठिकाना को हाल में दिए इंटरव्यू में सुचित्रा ने बताया कि प्रीति ने उन्हें उस समय क्या कहा था. ''मैं नंबर 1 एक्ट्रेस हूं और आप काम भी नहीं करती हैं. आप होममेकर हैं. सुचित्रा मुझसे ऐसे बात मत करिए. आपको मनोचिकित्सक को दिखाने की जरूरत है. आपका दिमाग सही जगह पर नहीं है.'' इंटरव्यू में सुचित्रा से पूछा गया कि उन्हें प्रीति की बात कैसी लगी थी? इस पर उन्होंने कहा- दुनिया में सबको बोलने की आजादी है. वह जो चाहे बोल सकती हैं. मुझे उससे फर्क नहीं पड़ता है.मुझे गर्व है कि मैं होममेकर हूं. मैं 20 साल फुल टाइम मॉम थी और मुझे इस बात पर गर्व है.
View this post on Instagram
सुचित्रा ने दिया था प्रीति को चैलेंज
2007 में विक्की लालवानी संग इंटरव्यू में सुचित्रा ने प्रीति को चैलेंज देते हुए कहा था कि अगर प्रीति को लगता है कि वह झूठ बोल रही हैं तो वह उनपर केस भी कर सकती हैं. ''उन्हें जो कहना है, वह कह सकती हैं. अगर उन्हें लगता है कि वह गलत नहीं हैं, मैं हूं, तो वह मुझपर केस कर सकती हैं.
लेटेस्ट इंटरव्यू में सुचित्रा न कहा कि उन्होंने प्रीति को अभी भी माफ नहीं किया है. उन्होंने कहा- मुझे उन्हें माफ करने की जरूरत नहीं है. वह मेरी चेतना का हिस्सा नहीं हैं. मेरे लिए इन बातों का कोई अस्तित्व नहीं है और इसी में सबकी भलाई है
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

