(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
36 साल तक खुद को इस एक्ट्रेस ने कमरे में रखा कैद, मौत के बाद किसी को नहीं दिखाया गया चेहरा, इस तरह हुआ था अंतिम संस्कार
Actress Last Wish: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस की आखिरी ख्वाहिश बहुत ही अलग थी. उनकी आखिरी ख्वाहिश थी कि निधन के बाद किसी को उनका चेहरा ना दिखाया जाए.
Actress Last Wish: इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ एक्टिंग से भी लोगों को दीवाना बनाया है. 60-70 के दशक में ऐसी कई फिल्में आईं जो क्लासिक हैं. इन्हें आज भी देखो तो आपको बेहतरीन कला देखने को मिलती है. बंगाली फिल्मों का भी खूब बोल बाला था. कई बंगाली एक्ट्रेसेस थी जिन्होंने बेहतरीन एक्टिंग के लिए कई अवॉर्ड जीते थे. ऐसी ही एक एक्ट्रेस थी जिन्होंने इतना शानदार काम किया था कि दिलीप कुमार भी इनके फैन बन गए थे. मगर कुछ सालों बाद उनके साथ कुछ ऐसा हो गया कि उन्होंने खुद को एक कमरे में सालों के लिए बंद कर लिया था. इतना ही नहीं अपनी मौत के समय की एक शर्त भी रखी थी. आइए आपको इस एक्ट्रेस के बारे में बताते हैं.
जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो सुचित्रा सेन हैं. सुचित्रा ने शादी के बाद ही एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. 15 साल की उम्र में सुचित्रा की शादी हो गई जिसके उसके बाद अपने पति और ससुर की मदद से ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.
उत्तम कुमार के साथ जोड़ी छा गई
सुचित्रा सेन ने 1952 में बंगाली फिल्म से काम करना शुरू किया. पहली ही फिल्म में सुचित्रा सिंगर भी बन गई थीं. मगर पहली ही फिल्म ठंडे बस्ते में चली गई. मगर उन्हें सुकुमार दासगुप्ता ने नोटिस किया और उन्हें सात नंबर कोयदी फिल्म में काम मिल गया. इसके बाद से उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. सुचित्रा की जोड़ी सबसे ज्यादा उत्तम कुमार के साथ खूब पसंद की गई थी. उत्तम कुमार और सुचित्रा ने साथ में कई फिल्मों में काम किया.
पति छोड़कर चले गए थे
सुचित्रा सेन की फिल्म प्रनय पाशा फ्लॉप हो गई थी. एक फिल्म फ्लॉप होने के बाद सुचित्रा बहुत दुखी हो गई थीं और उन्होंने रिटायरमेंट लेने का फैसला ले लिया था. रिटायरमेंट के बाद सुचित्रा के अपने पति से झगड़े होने लगे थे. ये झगड़े इतने बढ़ गए थे कि वो सुचित्रा और अपनी बेटी को हमेशा के लिए छोड़कर न्यू यॉर्क चले गए थे. उसके बाद सीधे उनकी मौत की खबर आई थी.
36 सालों तक एक कमरे में रहीं बंद
एक्टिंग की दुनिया छोड़कर सुचित्रा रामकृष्ण आश्रम से जुड़ गई थीं. उसके बाद वो एक कमरे में रहने लगी थीं. उन्होंने खुद को उसी कमरे में कैद कर लिया था. रिपोर्ट्स की माने तो सुचित्रा 36 सालों तक उस कमरे में कैद रही थीं.
ये थी आखिरी इच्छा
सुचित्रा की आखिरी ख्वाहिश बहुत ही अजीब थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके चेहरे को किसी को भी न दिखाया जाए. सुचित्रा का 2014 में निधन हो गया था. उनके अंतिम संस्कार में हजारों लोग आए थे लेकिन उनका चेहरा ढककर रखा गया था. निधन के पांच घंटे बाद ही सुचित्रा का अंतिम संस्कार कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: सामंथा से लेकर दिशा तक, इन एक्ट्रेसेस ने जब बाथटब में कराया फोटो शूट