Sudha Chandran Birthday: कहते हैं जहां चाह वहां राह ! यह कहावत एक्ट्रेस सुधा चंद्रन (Sudha Chandran) पर बिलकुल सटीक बैठती है. आपको बता दें कि 80-90 के दशक की एक्ट्रेस सुधा की लाइफ किसी फ़िल्मी कहानी की तरह है. इस दौरान कई एक्ट्रेसेस ने ग्लैमर वर्ल्ड में डेब्यू किया था लेकिन सुधा की बात कुछ अलग थी. ये कहानी है एक एक्ट्रेस के जज्बे, जूनून और कभी हार ना मानने की स्प्रिट की…आपको बता दें कि साल 1984 में सुधा की लाइफ पर एक फिल्म बनी थी जिसका नाम था ‘मयूरी’, यह फिल्म पहले तमिल भाषा में बनी थीं, इसी फिल्म को बाद में हिंदी में ‘नाचे मयूरी’ नाम से बनाया गया था.


आपको बता दें कि महज 16 साल की उम्र में सुधा चंद्रन के साथ एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ था. यह बात साल 1981 की है, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सुधा जिस बस में सवार थीं उसका एक्सीडेंट हो गया था.




इस हादसे में सुधा को काफी चोट लगी थी खासकर उनके पैर में, बताया जाता है कि सुधा के पैर में गैंगरीन इस कदर फ़ैल गया था कि डॉक्टरों के पास पैर काटने के अलावा और कोई चारा नहीं था. बहरहाल, डॉक्टरों को सुधा का पैर काटना पड़ा, बता दें कि सुधा एक बेहतरीन डांसर थीं और ऐसा माना गया था कि अब सुधा कभी डांस नहीं कर सकेंगी. 




हालांकि, सुधा ने नकली पैर के सहारे ना सिर्फ डांस किया बल्कि देश-विदेश में अपनी अलग पहचान भी बनाई. सुधा कई चर्चित टीवी सीरियल्स जैसे - कहीं किसी रोज़, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कैसी लागी लगन आदि में भी नज़र आ चुकी हैं.


ये भी पढ़ें: कभी एक वक्त का खाना Rakhi Sawant को नहीं होता था नसीब, आज नहीं हैं किसी पहचान की मोहताज


शमशेरा के फ्लॉप होने पर रणबीर कपूर ने तोड़ी चुप्पी, बताया-आखिर क्यों नहीं चली फिल्म?