कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया है. ऐसे में देश के कई राज्यों में घर से बेवजह निकल रहे लोगों को पुलिस द्वारा पीटने की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया. जिसमें पुलिस द्वारा पीटे जा रहे शख्स को कई लोगों ने बॉलीवुड निर्देशक सुधीर मिश्रा बता दिया. इस पर सुधीर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए साफ किया है कि वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स वह नहीं बल्कि कोई और है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स को एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर खड़ा देखा जा सकता है. शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के बाहर लगी लाइन को पुलिस कंट्रोल कर रही है. वहीं, एक शख्स जब पुलिस की बात नहीं सुनता है तो पुलिस उसकी पिटाई कर देती है. इस शख्स को कई लोग इसे राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सुधीर मिश्रा बता कर सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल कर रहे हैं.
पुलिस से पिटाई होते वायरल हो रहे इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सुधीर मिश्रा ने कहा है, ''मैं ये जानकर हैरान हूं कि लोग ये सोच रहे हैं कि पुलिस द्वारा पिट रहा ये शख्स मैं हूं. उनका कहना है कि हर लंबा और सफेद बाल वाला शख्स मैं नहीं हो सकता हूं.'' सुधीर कहते हैं 'मैं सबसे ज्यादा दंग हूं कि ट्रोल ब्रिगेड इस पर कितनी खुश हो रही है.' उनका कहना है कि वह ऐसा करने वालों पर मुकदमा भी कर सकते हैं.
सुधीर मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए कहा,मैं किसी से ऐसे मार खा सकता हूं क्या ? हर लम्बा सफेद बाल वाला सुधीर मिश्रा है क्या ?' इसके साथ ही उनका कहना है कि वीडियो में नजर आ रहा शख्स काफी मोटा और गोरा है जबकि वह फिट और सांवले हैं.
बता दें कि मौजूदा समय में देशभर में 14 अप्रैल तक लॉकडाउन चल रहा है. देश को कोरोना वायरस से बचाने के लिए सरकार पूरी कोशिश कर रही है. दुनियाभर में कोरोना वायरस के अब तक 33 हजार से ज्यादा लोग मर चुके हैं.
लॉकडाउन की वजह से घर नहीं लौट पाए जैकी श्रॉफ, परिवार से दूर रहने पर हुए मजबूर
COVID-19 फंड में राजकुमार राव ने दिया योगदान, नहीं किया राशि का खुलासा