नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और गौरी खान बी टाउन के सबसे हॉट कपल्स में शुमार हैं. दोनों की तस्वीरें और वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर कब्जा जमाए रहती हैं. एक बार फिर से इस कपल की लेटेस्ट तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो गई है. गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पति शाहरुख खान और बेटी सुहाना के साथ अपनी एक बेहद खास तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में शाहरुख की लाइफ की लेडी लव गौरी खान और उनकी बेटी सुहाना उन्हें किस कर रही हैं.
Inside Pics: 'सिंबा' की सक्सेस पार्टी में सारा-रणवीर के साथ अक्षय कुमार और अजय देवगन ने की खूब मस्ती
गौरी ने इस खास तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, "वो हर दिन ये किस डिजर्व करते हैं." आपको बता दें कि शाहरुख की ये तस्वीर दिवाली की है जिसे गौरी ने अब अपने इंस्टा के जरिए फैंस के साथ शेयर किया है. इंटरनेट पर आने के कुछ समय बाद ही फोटो वायरल हो गई. इसमें सुहाना खान गजब की खूबसूरत लग रही हैं. वहीं शाहरुख-गौरी भी शानदार लग रहे हैं.
Video: अदा शर्मा ने बोल्ड अंदाज में बेड पर किया बेली डांस, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान दिसंबर में रिलीज हुई फिल्म 'जीरो' में अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ के साथ दिखाई दिए थे. 'जोरी' ने बॉक्स ॉफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखाया हालांकि इस फिल्म को दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया मिली थी. इसके बाद किंग खान बहुत जल्द अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक की शूटिंग शुरू करने वाले है.
In Pics: रूही सिंह ने इंस्टा पर शेयर की बेहद हॉट और बोल्ड बिकिनी Photos
शाहरुख इन दिनों अपने बच्चों और पूरे परिवार के साथ समय बिता रहे हैं. वहीं उनकी बेटी की बात करें तो सुहाना को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वो बहुत जल्द बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. सुहाना ने 2018 में फिल्मफेयर मैग्जीन के लिए कवर फोटोशूट कराया था इसके बाद से ही उनके डेब्यू की खबरे गर्माने लगी थी हालाकिं शाहरुख खान या सुहाना कि तरफ से ऐसी किसी भी खबर को लेकर कोई भी ऑफिशियल बयान नहीं दिया गया है.
कभी बाथटब तो कभी समंदर किनारे फोटोशूट करा ये अभिनेत्री शेयर कर रही है अपनी बेहद हॉट तस्वीरें