Suhana Khan को नहीं पसंद थी पिता शाहरुख खान की पॉपुलैरिटी, बचपन में कर दी थी ऐसी हरकत
Happy Birthday Suhana Khan: पॉपुलर स्टार किड शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान आज अपना बर्थेडे सेलिब्रेट कर रही हैं. पिता से बेहतरीन बॉन्ड शेयर करने वाली सुहाना को एक समय उनकी पॉपुलैरिटी से खासी नफरत थी.

Suhana Khan Birthay: सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान की इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले ही काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं सुहाना इसी साल जोया अख्तर की वेब सीरीज 'द आर्चीज' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. हालांकि कुछ समय से खासी लाइमलाइट में रहने वाली सुहाना को एक समय अपने पिता की पॉपुलैरिटी की एक चीज बेहद खटकती थी. उन्हें अटेंशन से सख्त नफरत थी.
सुपरस्टार की बेटी होना सुहाना को लगता था कठिन
सुहाना खान अब लाइमलाइट में ही रहना पसंद करती हैं, लेकिन एक समय उन्हें इससे सख्त नफरत थी. 2018 में वोग को दिए एक इंटरव्यू में सुहाना ने बताया था, 'मुझे पहले ही लगने लगा था कि हमारी लाइफ बाकी लोगों से अलग है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे पिता इतने पॉपुलर हैं. वो मुझे जब स्कूल छोड़ने आते थे तब लोग हमें घूर रहे होते थे.'
View this post on Instagram
पिता को गले नहीं लगाती थीं सुहाना
सुहाना ने इसी इंटरव्यू में आगे बताया था, 'मुझे याद है उन्हें मेरे पिता कहकर नहीं बुलाया जाता था. जो मैं चाहती थी. इससे मैं काफी कन्फ्यूज हो जाती थी. जब वो मुझे गले लगाते थे तो मैं उन्हें कार में पीछे धकेल देती थी. मुझे इससे बहुत नफरत थी. इस चीज ने मुझे काफी सेल्फ कॉन्शियस बना दिया.'
बाद में हुआ एहसास
सुहाना को इस बात का एहसास बाद में हुआ कि जब शाहरुख खान उनके साथ होते हैं तो वो सिर्फ उनके पिता होते हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे बाद में एहसास हुआ अगर मैं अपने पिता को गले लगाना चाहती हूं तो उस वक्त वो सिर्फ मेरे पिता हैं और मैं उन्हें गले लगा लेती हूं.'
16 की उम्र में पढ़ाई के लिए देश से बाहर गईं सुहाना
सुहाना खान 16 साल की उम्र में अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद पढ़ाई के लिए विदेश चली गई थीं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, 'एक अलग माहौल में रहने और इतने सारे नए लोगों से मिलने से मुझे आत्मविश्वास हासिल करने में काफी मदद मिली. ये छोटी-छोटी चीजों के बारे में है, जैसे सड़क पर चलना या ट्रेन में बैठना. ऐसी चीजें जो मुंबई में करना बहुत मुश्किल था, लेकिन दूर रहने से मुझे घर की और भी सराहना मिली.'
यह भी पढ़ें: जुलाई में टीम के साथ टूर पर निकलेंगे कॉमेडियन Kapil Sharma, विदेश में 6 शहरों में करेंगे परफॉर्म
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

