सुहाना खान मालदीव में मना रही हैं छुट्टियां, सामने आईं खास तस्वीर
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपने तीनों बच्चों के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. ऐसे में अबराम और आर्यन दोनों भाईयों के साथ बेटी सुहाना खान की एक खूबसूरत तस्वीर गौरी खान ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपने तीनों बच्चों के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. ऐसे में अबराम और आर्यन दोनों भाईयों के साथ बेटी सुहाना खान की एक खूबसूरत तस्वीर गौरी खान ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है. तस्वीर को प्यारा सा कैप्शन देते हुए गौरी खान ने लिखा, 'माई थ्री लिटिल'. आपको बता दें कि किंग खान और गौरी के तीनों बच्चों की प्यारी सी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
इसके साथ ही शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्रम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. मालदीप के इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा है कि उन्हें मालदीप छोड़कर वापस जाने पर दुख हो रहे हैं. वो इस जगह को काफी मिस करने वाले हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान अपने बच्चों सुहाना, आर्यन और अबराम के साथ मालदीप में थे. कुछ दिन पहले शाहरुख औऱ उनके बच्चों की तस्वीरें इंटरनेट पर दिखाई दी थीं. अब उन्होंने एक विडियो शेयर किया है जिसमें उनकी छुट्टियों की एक झलक दिखाई पड़ रही है. अब शाहरुख की वाइफ गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम पर आर्यन, सुहाना और अबराम की तस्वीर शेयर की है. तीनों यॉट पर हैं और तस्वीर काफी प्यारी है.
शाहरुख खान के बेटे फिल्म द लॉयन किंग के हिंदी वर्जन में डबिंग को लेकर चर्चा में हैं वहीं उनकी बेटी सुहाना के बॉलिवुड डेब्यू का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.