15 साल की उम्र में पढ़ाई के लिए विदेश गईं Suhana Khan का दोस्तों ने दिया था साथ, बोलीं- 'ये बहुत डरावना था..'
Suhana Khan Study: सुहाना खान हाल ही में एक बुक लान्च इवेंट में पहुंची, जहां उन्होंने अपनी पढ़ाई के दिनों को याद किया और कहा कि 15 साल की उम्र में विदेश जाना उनके लिए एक कल्चर शॉक था.
Suhana Khan Study: शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इसकी शूटिंग पूरी होते ही सुहाना अब जोरो शोरों से इसके प्रमोशन में लग गई हैं. इसी बीच हाल ही में वो कोएल पुरी की किताब 'क्लियरली इनविजिबल इन पेरिस' के लॉन्च इवेंट में पहुंची और इस किताब को लॉन्च किया. इवेंट में सुहाना की मां गौरी भी उनके साथ मौजूद थीं. इसी बीच सुहाना ने बताया कि उन्हें ये किताब बहुत पसंद आई, क्योंकि जब वो पढ़ाई के लिए विदेश गई थीं तो उन्हें भी कुछ समय के लिए अकेलापन महसूस हुआ था.
दोस्तों ने की विदेश में सुहाना की मदद
सुहाना खान ने 'क्लियरली इनविजिबल इन पेरिस' के बारे में बात करते हुए कहा, 'मैं खुद को अप्रवासी नहीं कहूंगी, मैं वहां पढ़ाई के लिए गई थी. जब मैं 15 साल की थी तो मैंने बोर्डिंग स्कूल के लिए घर छोड़ दिया था. इसलिए मुझे लगता है कि ये डरावना था और कल्चर के हिसाब से ये मेरे लिए बहुत बड़ा झटका था. फिर मुझे वहां घर जैसा महसूस करने में भी थोड़ा समय लगा. फिर जब ऐसा हुआ तो बहुत बड़ा कारण वहां के लोग थे. वहां के लोगों ने मुझे इनविजिबल होने से बचाया.'
शाहरुख ने किया पोस्ट
इस बुक लांच इवेंट की एक वीडियो और पिक्चर गौरी खान ने भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की जिसे रिशेयर करते हुए शाहरुख खान ने लिखा, 'हां, तुम सही कह रही हो गौरी. हमारे बच्चे लाइफ के इस फुल सर्कल को कंप्लीट करने में मददगार साबित हो रहे हैं. तुमने तीनों बच्चों को बहुत अच्छी तरह पढ़ाया, उन्हें डिग्निटी सिखाई और प्यार बांटना भी, लेकिन उसे डिंपल मुझसे मिला है. सुहाना ने अपनी बात को इवेंट में बहुत अच्छे से रखा.'
बता दें अक्सर शाहरुख सुहाना खान की तारीफ करते हुए स्पॉट हो जाते हैं. सुहाना खान दो भाईयों में इकलौती बहन हैं ऐसे में माता-पिता के अलावा भाईयों का भी उन्हें खूब प्यार मिलता है.