Suhana Khan Shanaya Kapoor Meet Kendall Jenner: शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान इस साल बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस बीच दुबई से उनकी कुछ फोटोज सामने आई हैं, जिसमें वह बेस्ट फ्रेंड शनाया कपूर के साथ नजर आईं. दरअसल, दोनों स्टारकिड्स ने हाल ही में दुबई में एक पार्टी अटेंड की, जिसमें अमेरिकी सुपरमॉडल केंडल जेनर भी शामिल हुई थीं. इस दौरान सुहाना और शनाया ने केंडल के साथ पोज देकर खूब तस्वीरें क्लिक करवाईं.
केंडल संग सुहाना-शनाया ने दिए पोज
शनाया कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दुबई पार्टी की कई तस्वीरें शेयर की हैं. एक फोटो में सुहाना खान, केंडल जेनर के साथ शनाया नजर आ रही हैं. तस्वीर में देखा जा सकता है कि तीनों साथ में खड़े होकर कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं. सुहाना खान लाइट पिंक कलर की ड्रेस में बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं. वहीं, शनाया कपूर रेड ड्रेस में बहुत हॉट लग रही हैं.
तस्वीर में केंडल जेनर ऑलिव ग्रीन ड्रेस में ग्लैमरस लुक में नजर आ रही हैं. वह ब्लैक कलर के लॉन्ग ग्लोव्स पहने हुए दिख रही हैं. केंडल जेनर के साथ शनाया कपूर और सुहाना खान की फोटोज सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
शनाया कपूर और सुहाना खान डेब्यू
वर्क फ्रंट की बात करें सुहाना खान 'द आर्चीज' से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. इस फिल्म को फेमस फिल्ममेकर जोया अख्तर बना रही हैं. इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य भी डेब्यू करने वाले हैं. वहीं, मूवी में सुहाना और अगस्त्य के अलावा बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर, युवराज मेंडा और अन्य नजर आएंगे. 'द आर्चीज' थिएटर्स में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी.
शनाया कपूर, करण जौहर की फिल्म बेधड़क से बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. इसमें वह लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा के साथ स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी. इससे पहले शनाया कपूर 'गुंजन सक्सेना' फिल्म के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुकी हैं.