सुहाना खान की शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' का पहला टीज़र हुआ रिलीज़, देखें उनके अभिनय की झलक
हाल ही में 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' का एक पोस्टर सामने आया था, जिसमें सुहाना खान का लुक रिवील हुआ था. अब फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो गया है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू करने से पहले ही अभिनय के क्षेत्र में कदम रख दिया है. दरअसल सुहाना खान ने एक शॉर्ट फिल्म में काम किया है, जिसका टीज़र अब रिलीज़ कर दिया गया है. इस शॉर्ट फिल्म का नाम 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' है.
हाल ही में फिल्म का एक पोस्टर सामने आया था, जिसमें सुहाना का लुक रिवील हुआ था. अब फिल्म का टीज़र रिलीज़ हो गया है. थियो जिमेनो (Theo Gimeno) नाम के शख्स ने सुहाना के इस छोटे से वीडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. 51 सेकेंड के इस टीज़र वीडियो में कोई डायलॉग नहीं है, लेकिन सुहाना खान के अभिनय की झलक ज़रूर देखी जा सकती है.
थियो जिमेनो ने फिल्म के इस टीज़र को शेयर करते हुए लिखा, "शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' के कुछ वीज़ुअल्स पहली बार शेयर कर रहा हूं. गुज़रे साल में लगातार समर्थन करने के लिए मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं. ये वास्तव में असली है. तब तक के लिए, मैं उम्मीद करता हूं आप इस छोटे से टीज़र को एंजॉय करेंगे."
Dear all - Here I present for the first time some of the visuals for my upcoming short film ‘The Grey Part of Blue’. I want to thank all of you for the continued support this past year, it’s truly been surreal. Until then, I hope you enjoy this little teaser! Love, Theodore pic.twitter.com/Knj7iGCMyO
— Theo Gimeno (@theogimeno) September 28, 2019
आपको बता दें कि सुहाना खान ने हाल ही में अपना ग्रैजुएशन पूरा किया है. उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अक्सर खबरें आती रही हैं. एक्टिंग के प्रति अपने प्यार को जाहिर करते हुए सुहाना ने एक मैगज़ीन को दिए इंटरव्यू में बताया था, "द टेमपेस्ट' के स्कूल परफॉर्मेस में मैंने मिरांडा के किरदार को निभाया. यहां सीखने को काफी कुछ है और इसे करने का एक तरीका काम जल्द शुरू करना है, लेकिन पहले मुझे यूनिवर्सिटी जाकर अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी."