शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अक्सर अपने खास अंदाज को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर सुहाना इस तस्वीर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और उनके फैंस को उनकी ये तस्वीर खूब पसंद भी आ रही है.


कुछ फैंस ने हेयर स्टाइल की तारीफ की तो कुछ ने उनकी आंखों की तारीफ की. कुछ फैंस को लगता है कि वो वाकई बहुत खूबसूरत हैं. सुहाना खान भले ही सोशल मीडिया पर न हों लेकिन उनकी तस्वीरें अक्सर लीक होती रहती हैं. सुहाना ने अभी तक कोई फिल्म नहीं की है लेकिन इसके बावजूद वो सोशल मीडिया पर एक स्टार हैं. उनके फैंस हमेशा उनके बारे में जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.


दोस्तों के साथ आईस स्केटिंग करती दिखीं सुहाना खान, सामने आया ये VIDEO


इंस्टाग्राम पर सामने आई इन फोटोज़ में सुहाना ने अपने बालों को कर्ल किया है. कर्ल बालों के साथ उन्होंने बहुत हल्का मेकअप किया हुआ है. इसके लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने ब्लू डेनिम शर्ट पहन रखी है. अपने इस कैजुअल लुक में वो बहुत सुंदर दिखाई दे रही हैं. सुहाना के एक फैन ने उनकी इस ड्रेस को मार्वल के साथ कंपेयर करते हुए लिखा, "हाय मिस मार्वल".


शाहरुख खान ने बेटी सुहाना के बॉयफ्रेंड को लेकर दिया बड़ा बयान, कह दी ऐसी बात





वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो सुहाना खान ने अभी बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है लेकिन उनकी शॉर्ट फिल्म खूब वाहवाही बटोर रही है. 'ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' नाम की इस शॉर्ट फिल्म को यूट्यूब पर 1 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा है.


न्यूयॉर्क में दोस्तों के साथ मस्ती करती शाहरुख की बेटी सुहाना खान का वीडियो हुआ वायरल


ये फिल्म पिछले महीने यूट्यूब पर रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म में एक यंग कपल की कहानी दिखाई गई है जो दो दिनों के रोड ट्रिप पर निकलते हैं. इसके बाद वो लड़की के मां बाप से मिलने वाले होते हैं लेकिन इससे पहले ही हालात बदल जाते हैं और उनको अपनी रिलेशनशिप को नये सिरे से जानने समझने का मौका मिलता है.