Suhana Khan Photo: सुहाना खान ने छोटे भाई अबराम के साथ बीच पर बिताया साल का आखिरी दिन, दिखी दोनों की क्यूट बॉन्डिंग
Suhana Khan Photo: शाहरुख खान की बेटी सुहाना ने साल का आखिरी दिन अपने छोटे भाई अबराम के साथ बिताया. दोनों की बीच एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रही हैं.
Suhana Khan: दुनिया नए साल के स्वागत की तैयारी कर रही है और खट्टी मीठी यादों के साथ पुराने साल को अलविदा किया जा रहा है. जहां न्यू ईयर ईव पर हर कोई पार्टी में बिजी रहना चाहता है वहीं शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की लाडली बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) ने कुछ अलग अंदाज में पुराने साल को अलविदा किया है. दरअसल सुहाना ने अपने छोटे भाई अबराम के साथ बीच पर साल का आखिरी दिन बिताया. इस दौरान अबराम और सुहाना की सूर्यास्त के दौरान हग करते हुए बेहद खूबसूरत तस्वीर सामने आई है. जो काफी तेजी से वायरल भी हो रही हैं.
सुहाना ने शेयर की भाई के साथ फोटो
दरअसल सुहाना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में कुछ तस्वीरें पोस्ट की. इन तस्वीरों में वो बीच पर अपने छोटे भाई अबराम के साथ साल के आखिरी सनसेट को एंजॉय करती दिख रही हैं. सुहाना इस स्टोरी में कोई कैप्शन ना देकर सिर्फ एक ब्लैक हर्ट इमोजी लगाया. सुहाना की इस पोस्ट पर उनके फैंस बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं और भाई-बहन की बॉन्डिंग को पसंद कर रहे हैं.
दुबई में मां के साथ मनाया था वेकेशन
इससे पहले सुहाना दुबई में अपनी मां गौरी खान और करण जौहर के साथ दिखाई दी थीं. कुछ फैन पेजेस पर इस पार्टी की तस्वीरें भी देखने को मिली थीं. सुहाना बॉलीवुड के मशहूर एक्टर शाहरुख खान और गौरी खान की सेकेंड चाइल्ड हैं और वो वक्त-वक्त पर अपने छोटे भाई अबराम के साथ वक्त बिताती दिखती हैं. इसके अलावा सुहाना अपने डैड शाहरुख की लाड़ली है. तीनों बच्चों में शाहरुख सबसे करीब सुहाना के ही है. इस बात का सबूत एक्टर कई बार इंटरव्यूज और सोशल मीडिया पर भी दे चुके हैं.
बता दें कि सुहाना खान फिल्म ‘द आर्चीज’ के जरिए फिल्मों में एंट्री कर चुकी हैं. फिल्म में उनके काम को काफी पसंद किया गया है.
यह भी पढ़ें-