Lockdown में लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं सुहाना खान, देखें खास तस्वीरें
कोरोना के चलते बॉलीवुड सितारें घरों पर रहकर लोगों को एंटरटेंन करते दिख रहे है. ऐसे में सुहाना खान ने एक्सपैरीमेंट करते हुए एक नया लुक लिया है. फैंस को सुहाना का ये लुक बेहद ही पसंद आया है. आप भी देखिये.
शाहरुख खान की बेटी सुहान खान अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. इंस्टाग्राम पर सुहाना की ये तस्वीरें एक बार फिर चर्चा का विषय गई हैं. दरअसल, देश में लॉकडाउन जारी है जिसका आज सातवां दिन है, ऐसे में सभी देशवासी अपने घरों पर रहकर इस कोरोना को फैलने से रोकने में मदद कर रहे हैं. वहीं, लोगों के साथ बॉलीवुड सितारे भी इस वक्त को अलग-अलग अंदाज़ में बिता ते दिख रहे हैं. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान मेकअप के साथ एक्सपेरिमेंट करते दिखीं.
सुहाना ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें उन्होंने मेकअप के साथ एक नया लुक लिया है. इस फोटो में उन्होंने पोनीटेल बनाई हुई है. आईलाइनर के साथ स्पार्कल इअरिंग को पहन इस लुक को पूरा किया है. फोटो के कैप्शन में "एक्सपेरिमेंटिंग" डाल कर उन्होंने इस फोटो को शेयर किया है.
बता दें कि सुहाना इस समय न्यूयॉर्क में पढ़ाई कर रही हैं और कोरोना वायरस के चलते शहर को लॉकडाउन कर दिया गया है. लॉकडाउन की इस स्थिति में सुहाना खान ने खुद को भी घर में बंद किया हुआ है. ऐसे में वो अपनी लुक के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही हैं तो फिल्में देखते हुए अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें सुहाना ने हाल ही में अपने इस्टाग्राम अकाउंट को पब्लिक किया और कॉमेंट्स को ऑफ कर दिया है. उनके इंस्टाग्राम पर 5 लाख से जयादा फॉलोअरस है. जिसमें आलिया भट्ट, कैटरीना कैफ समेत अन्य शामिल हैं.
कुछ समय पहले अफ़वाह थी कि फिल्म निर्माता करण जौहर सुहाना खान और बिग-बॉस-13 के रनअर अप आसिम रियाज़ के साथ स्टूडेंट ऑफ द इयर बनाएंगे. लेकिन अफवाहों को नकारते हुए करण जौहर ने साफ कर दिया था कि ऐसा नहीं है. वो कोई फिल्म सुहाना और आसिम रियाज़ के साथ नहीं बना रहे हैं.