‘इन नेपो किड्स को सब आसानी से मिल जाता है’, इंटरनेशनल ब्रांड की एम्बेसडर बनने पर ट्रोल हुईं Suhana Khan
Suhana Khan: शाहरुख की बेटी सुहाना ब्रांड एम्बेसडर बनने पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं. कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कहा है कि शाहरुख खान की बेटी होने के अलावा सुहाना खान ने ऐसा क्या किया है?
Suhana Khan Troll: हाल ही में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान एक फेमस इंटरनेशनल मेकअप ब्रांड की एम्बेसडर बनी हैं. बेटी की इस एचिवमेंट पर पिता शाहरुख खान भी फूले नहीं समा रहे हैं. किंग खान ने इवेंट से अपनी लाडली बेटी की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है और उन पर फख्र भी जताया है. जहां तमाम फैंस और सेलेब्स सुहाना को इस उपलब्धि के लिए बधाई दे रहे हैं तो वहीं कई ट्रोल भी कर रहे हैं.
ब्रांड एम्बेसडर बनने पर जमकर ट्रोल हो रहीं सुहाना खान
सोशल मीडिया पर एक सेक्शन द्वारा सुहाना खान को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.कई यूजर्स ने सुहाना खान के ब्रैंड एंडोर्समेंट को 'स्टार किड प्रिवलेज' से ज्यादा कुछ नहीं बताया. एक यूजर ने लिखा, “ ‘इन नेपो किड्स को सब आसानी से मिल जाता है.’ वहीं एक और ने लिखा,”इस बड़े इंटरनेशनल ब्रांड को पाने के लिए शाहरुख खान की बेटी होने के अलावा सुहाना खान ने ऐसा क्या किया है जो इतना जरूरी है? उसकी कोई फिल्म भी नहीं आई है और नेपोटिज्म ब्राइट और क्लियर दिखाई दे रहा है. यूजलेस स्टार किड.”
these nepo kids have everything EASY https://t.co/dMzy7ijQIa
— M. (@bikharnekashauq) April 12, 2023
What has #SuhanaKhan done that is so substantial, other than being #ShahRuhKhan daughter to get this big international brand? She hasn’t even got a movie out and the nepotism is showing bright and clear. Useless star kid. pic.twitter.com/4z7wNGOiIC
— Maha (@MahaAliRehman) April 11, 2023
सुहाना के ब्रांड एम्बेसडर पर बनने पर यूजर्स कस रहे तंज
एक और यूजर ने तंज कसते हुए लिखा,” ओएमजी नेपो किड्स का स्ट्रगल रियल है. आपको सफल होने के लिए बस एक परफेक्ट सरनेम की जरूरत है. फिर आपको इंडस्ट्री में लॉन्च करने से पहले इंटरनेशनल ब्रांड मिलता है. आइए टैलेंट के बारे में बात न करें इस फिल्म इंडस्ट्री में आजकल केवल यही एक चीज है जिसकी आपको जरूरत नहीं है.
Omg struggle of nepo kid is real.
— Thepla_Dhokla_Kadi_Pakoda (@DalChawalPappad) April 12, 2023
U just need a prefect surname to be successful. Then u get international brand before your launch urself into the industry. Let’s not talk about talent. That’s only thing you don’t need nowadays in d film industry. https://t.co/wdhtJ9dnvV
'द आर्चीज' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी सुहाना खान
सुहाना के करियर की बात करें तो किंग खान की बेटी बॉलीवुड में डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. आइकॉनिक अमेरिकी कॉमिक सीरीज पर बेस्ड जोया अख्तर की 'द आर्चीज' के साथ सुहाना इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर रही है. ये फिल्म अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर के लिए लॉन्च पैड के रूप में काम करेगी. फिल्म को ओटीटी डेब्यू के लिए रखा गया है, लेकिन रिलीज की तारीख अभी कंफर्म नहीं की गई है.
ये भी पढ़ें: Satish Kaushik Birth Anniversary: जब अपनी ही फिल्म में नौकर बने थे सतीश कौशिक, फिर बॉलीवुड को मिल गया अपना 'कैलेंडर'