बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shah rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) अक्सर अपने लुक्स और स्टाइल की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सुहाना इन दिनों न्यूयार्क में रहकर फिल्म मेकिंग की पढ़ाई कर रही हैं. सुहाना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और समय समय पर फैंस के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. इसी बीच सुहाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसको लेकर खूब चर्चा हो रही है. 


सुहाना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह इयररिंग्स दिखाती नजर आ रही हैं. इसके अलावा उनके हाथ में एक एक्पेंसिव पर्स भी दिखाई दे रहा है. सुहाना ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, 'रिटेल थेरेपी.'  इस तस्वीर में सुहाना खान का चेहरा थोड़ा ही दिख रहा है. इसमें सुहाना ने अपना एलवी बैग (LV Bag) भी फ्लॉन्ट किया है. सुहाना की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 




बता दें कि सुहाना इस समय अमेरिका में रहकर फिल्म डायरेक्शन की पढ़ाई कर रही हैं. वह जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू भी कर सकती हैं. सुहाना की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर पर सुहाना के फैंस भी अपना रिएक्शन दे रहे हैं. 


जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं सुहाना 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुहाना खान जल्द ही एक एक्ट्रेस के रूप में लॉन्च होने वाली हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारी शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि फिल्म निर्माता जोया अख्तर ने सुहाना खान को शो-बिज में लॉन्च करने की जिम्मेदारी ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ज़ोया डिजिटल प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स के लिए कॉमिक बुक आर्ची की हिंदी फिल्म पर काम कर रही हैं. ये कहानी एक टीनएज के ऊपर है.