नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड में स्टार्स किड्स अपने स्टार्स पेरेंट्स से भी ज्यादा छाए हुए हैं. लंबे समय से ये चर्चाएं हैं कि बॉलीवुड किंग शाहरुख खान की लाडली सुहाना खाना फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री कर सकती है. साथ ही ये भी खबरें हैं कि सुहाना खान को करण जौहर अपने बड़े बैनर के तले लॉन्च करेंगे. खैर, सुहाना खान के डेब्यू का तो अभी पता नहीं लेकिन सुहाना ने अपना पहला फोटोशूट जरूर करवा लिया है.


वोग मैगजीन के कवर पेज पर सुहाना खान ने डेब्यू किया है और खास बात है कि पापा शाहरुख खान ने ही इसे लॉन्च किया है. शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर बेटी सुहाना खान के कवर वाली मैगजीन हाथ में लिए एक तस्वीर शेयर की है. इसे लेकर उन्होंने लिखा, ''उसे आज एक बार फिर अपने हाथों में उठा रहा हूं, वोग तुम्हारा शुक्रिया. जब हमारे बच्चों की बात आती है तो हम उम्मीद करते हैं उन्हें अपना प्यार देने की. मैं बहुत सारा प्यार और hug भेज रहा हूं. हेलो सुहाना खान '



मम्मी गौरी खान ने भी सुहाना की तस्वीर शेयर करते हुए  वोग इंडिया का शुक्रिया अदा किया. सुहाना खान ने वोग के लिए जो फोटो शूट करवाया है उसकी दो तस्वीरें समाने आईं हैं. एक तस्वीर में वो काउच पर लेटी हुईं नजर आ रही हैं तो वहीं दूसरी में वो सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं. वहीं, अगर सुहाना के एक्सप्रेशन्स की बात करें दोनों ही तस्वीरों में वो काफी सेंशुअस  लग रही हैं.



वोग मैगजीन ने अपने इंस्टाग्राम पर सुहाना की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,''ये शुरुआत है एक नई सदी की, मिलिए सुहाना खान से.. '' . वोग के कवर पर सुहाना बेहद खूबसूरत लग रही हैं और हमेशा की ही तरह ग्लैमरस भी.