Suhasi Goradia Dhami Unknown Facts: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस सुहासी गोराडिया धामी हर साल 28 अप्रैल को अपना जन्मदिन मनाती हैं. खूबसूरती के साथ वह अपने अभिनय का जलवा भी कई शो में दिखा चुकी हैं. 'यहां मैं घर घर खेली', 'जीत गई तो पिया मोरे' और 'एक चाभी है पड़ोस में' जैसे धारावाहिकों से उन्होंने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई. आज उनके बर्थडे पर आपको उनसे जुड़ी खास बातें बताते हैं.
इस सीरियल से शुरू हुआ करियर
सुहासी ने अपने करियर की शुरुआत स्ट्रीट पाली हिल नाम के सीरियल से की थी. इस शो के एक एपिसोड में वह नजर आई थीं. इसके बाद वह धीरे-धीरे छोटे पर्दे पर कदम जमाने लगीं और उनके खाते में कई रोल आ गए. वह 'कहानी कॉमेडी सर्कस की' और 'नच बलिए 5' जैसे लोकप्रिय शो का भी हिस्सा रहीं.
… जब 18 साल छोटे लड़के से हुआ इश्क
साल 2018 के 'आपके आ जाने से' शो से वह काफी ज्यादा सुर्खियों में आ गईं. इस शो में उन्होंने 42 साल की एक महिला का किरदार निभाया. इस धारावाहिक में वह 15 साल की लड़की मां के रोल में थीं, जिसे 24 साल का एक लड़का दिल दे बैठता है. सीरियल की कहानी की वजह से सुहासी खूब चर्चा में रहीं. उनकी एक्टिंग को भी दर्शकों ने काफी सराहा. इसके बाद वह 'जीत गई तो पिया मोरे', कुमकुम भाग्य जैसे टीवी शो में भी नजर आईं. 2022 में 'स्वराज' में उन्हें आखिरी बार देखा गया.
फिल्मों में भी आजमाई किस्मत
टीवी के अलावा सुहासी फिल्मों में भी किस्मत आजमा चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने अपने करियर में सिर्फ दो ही फिल्मों में काम किया. यह दोनों ही फिल्म दक्षिण भारत की थीं. फिल्मों में कम काम करने की वजह भी सुहासी खुद ही बता चुकी हैं. एक बार उन्होंने बताया था कि फिल्मों की तरफ वह इसलिए नहीं गईं, क्योंकि उन्हें छोटा पर्दा ही ज्यादा पसंद है. आप सभी ने सुहासी को 'आज की हाउसवाइफ है सब जानती है', 'माय गोल्डन होम', 'होम स्वीट होम', 'रात होने को है' जैसे सीरियल में जरूर देखा होगा. साल 2009 में वह फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस-कन्नड़ अवॉर्ड के लिए नामांकित भी हो चुकी हैं. इसके अलावा वह जी रिश्ते अवॉर्ड में फेवरेट बेटी का खिताब भी अपने नाम कर चुकी हैं. उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो अभिनेत्री ने जयशील से शादी की है, जिसे 16 साल हो चुके हैं.