एक्सप्लोरर
Advertisement
MeToo : यौन शोषण के आरोप के चलते सुहेल सेठ को टाटा सन्स ने दिखाया बाहर का रास्ता
भारत में चल रहे मीटू कैंपेन के चलते लेखक और सलाकार सुहेल सेठ पर एक के बाद एक 5 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लाए थे. अब इसी मामले का सज्ञान लेते हुए टाटा सन्स ने एक्शन लिया है.
भारत में चल रहे मीटू कैंपेन के चलते लेखक और सलाकार सुहेल सेठ पर एक के बाद एक 5 महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लाए थे. अब इसी मामले का सज्ञान लेते हुए टाटा सन्स ने एक्शन लिया है. टाटा सन्स के स्पोक्स पर्सन ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि टाटा सन्स के साथ सुहेल सेठ का कॉन्ट्रेक्ट 30 नवंबर को खत्म हो जाएगा.
इंक्नॉमिक्स टाइम्स से बात करते हुए टाटा सन्स ने अपने बयान में कहा था, ''टाटा कंपनी महिलाओं को काम करने के लिए एक सुरक्षित महौल देने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने सुहेल सेठ पर लग रहे आरोपों के बारे में सुना है और हम इस मामले को देख रहे हैं. हम जो भी एक्शन लेंगे उसके बारे में आपको सूचित करेंगे.''
आपको बता दें कि सिर्फ टाटा सन्स ने ही नहीं बल्कि यौन शोषण के आरोपों के चलते उन्हें कई कंपनियों से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सुहेल कई नामी कंपनियों से बतौर मीडिया सलाहरकार जुड़े हुए थ. इसे लेकर महिंद्रा ग्रुप ने कहा का सुहेल सेठ अब महिंद्रा ग्रुप के एडवाइसर नहीं हैं. बता दें उनका एक साल का कॉन्ट्रैक्ट सिंतबर 2018 में पूरा हो गया था. महिला ने लगाए थे गंभीर आरोप नताशजा राठौर नाम की महिला ने कुछ स्क्रीन शॉट्स शेयर करते हुए उनके खिलाफ संगीन आरोप लगाए हैं. महिला ने संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि वो उनसे एक पार्टी में मिली थी. नताशजा ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा, 'मैं उनसे एक पार्टी में मिली जहां मेरे बॉस ने मुझे सुहेल से हाय करने को कहा. सुहेल ने मुझे बाद में कनॉट प्लेस में आईस्क्रीम ट्रीट के लिए बुलाया, मैंने पहले दो बार मना किया लेकिन बाद में उनके बार-बार कहने पर मैंने हां कर दी और उनकी गाड़ी में बैठकर चली गई. इसके बाद वो मुझे जनपथ न ले जाकर अपने घर ले गया.''Counselage’s (Suhel Seth) contract with Tata Sons will end on November 30, 2018: Tata Sons spokesperson pic.twitter.com/BHyc54Ejdp
— ANI (@ANI) October 29, 2018
कौन हैं सुहेल सेठ सुहेल सेठ एक जाने-माने लेखक है, उन्होंने 'गेट टू द टॉप', हाउ टू नेटवर्क : द पार्टी जैसी किताबें लिखी हैं. इसके अवाला वो कुछ फिल्मों में बतौर कलाकर भी नजर आ चुके हैं जिनमें जिंदगी न मिलेगी दोबारा और गुजारिश जैसी फिल्में शामिल हैं. इसके अलावा वो एक सेलिब्रिटी कंसलटेंट भी हैं.Part 1: I am not doing this for publicity. I am not doing this for Money. I am not doing this to malign a person. I am doing this solely to empower other women to directly confront the perpetrator. It’s hard - But it’s about time. This is my #MeToo message to Suhel Seth. pic.twitter.com/h1Z4VCBoq7
— Natashja Rathore (@natashjarathore) October 10, 2018
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
Advertisement