मुंबई: इस हफ्ते सिनेमाघरों में वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की ‘सुई धागा’ और विशाल भारद्वाज निर्देशित फिल्म ‘पटाखा’ ने दस्तक दी है. दोनों ही फिल्मों की कहानी और प्लॉट एक दूसरे से बिल्कुल अलग हैं. लेकिन दर्शकों ने जितना प्यार ‘सुई धागा’ को दिया उतना ‘पटाखा’ को नहीं मिल पाया. इसका असर ये हुआ है कि ‘सुई धागा’ ने 4 दिनों में 43.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली, वहीं दंगल गर्ल सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान स्टारर ‘पटाखा’ अब तक सिर्फ 4.99 करोड़ का ही कारोबार कर पाई है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘सुई धागा’ ने सोमवार को 7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है. वहीं, पटाखा ने सोमवार के दिन सिर्फ 94 लाख रुपए की ही कमाई की. आपको बता दें कि ‘सुई धागा’ ने पहले दिन 8.30 करोड़, दूसरे दिन 12.25 करोड़ और तीसरे दिन 16.05 करोड़ रुपए का शानदार कारोबार किया था.


 





‘पटाखा’ के कलेक्शन की बात की जाए तो फिल्म को सिर्फ 90 लाख रुपए की ही ओपनिंग मिली थी. दूसरे दिन 1.40 करोड़ और तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 1.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया था.


 





गौरतलब है कि ‘सुई धागा’ का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है. वहीं ‘पटाखा’ को विशाल भारद्वाज ने निर्देशित किया है. दोनों ही फिल्मों को समीक्षकों ने जमकर सराहा है, लेकिन सिनेमाघरों में ‘सुई धागा’ के आगे ‘पटाखा फुस्स’ हो गई है.


यहां देखें 'सुई धागा' का ट्रेलर...



यहां देखें 'पटाखा' का ट्रेलर...




ये भी पढ़ें: 

तनुश्री दत्ता ने MNS की तुलना ISIS से की, कहा- सब मिलकर फैला रहे झूठ 

IN DEPTH: तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर मामले में अब तक क्या हुआ, एक क्लिक में जानें पूरा मामला  

VIDEO: आखिर कौन है तनुश्री दत्ता की कार पर हमला करनेवाला वो कैमरामैन?  

तनुश्री दत्ता को लेकर सामने आया शक्ति कपूर का अजीबो-गरीब बयान, कहा- तब मैं छोटा बच्चा था