नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा और वरुण धवन की मचअवेटेड फिल्म 'सुई धागा: मेड इन इंडिया' का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है. फिल्म के ट्रेलर में अनुष्का शर्मा और वरुण धवन दोनों का डीग्लैम लुक नजर आ रहा है. अगर फिल्म के प्लॉट की बात करें तो फिल्म की कहानी कहीं न कहीं महात्मा गांधी के मेड इन इंडिया विचार को आगे बढ़ाती नजर आ रही है.

ट्रेलर में फिल्म की कहानी को बेहद खूबसूरती से बयां किया गया है. इसमें मौजी बने वरुण और ममता बनीं अनुष्का की जिंदगी की कहानी और उसके स्ट्रगस को दिखाया गया है. फिल्म में आम आदमी की जिंदगी के एक ऐसे सफर को दिखाने की कोशिश की गई है जिसमें वो बेरोजगारी से कैसे बिजनेसमेन बनता है. हमारे देश में मौजूद बेरोजगारी की गंभीर समस्या और उससे किस तरह एक आम आदमी की जिंदगी प्रभावित होती है दिखाया गया है. फिल्म में वरुण और अनुष्का का लुक काफी इंप्रेस करने वाला है.

हालांकि अगर हम एक्टिंग की बात करें तो कहीं न कहीं दोनों ही स्टार्स को गांव के आम लोगों की तरह दिखाने की कोशिश की गई है. लेकिन दोनों ही इसमें जरा कमजोर ही नजर आ रहे हैं. कपड़ों और लुक से तो आपको ये दोनों गांव के लग रहे हैं लेकिन इनके एक्सप्रेशन उतना उभर कर कैमरे पर नहीं आ पा रहे.



इस फिल्म के लिए वरुण और अनुष्का दोनों ने ही सिलाई-कढ़ाई की ट्रेनिग ली है. इसे लेकर फिल्म के निर्माता मनीष ने बताया था कि अपनी फिल्म में ऐसी अभिनेत्री चाहते थे, जो बिना प्रयास किए किरदार में उतर जाए. जो बुद्धिमान, मजबूत और शांत रहते हुए भी अपनी बात कहना जानती हो. अनुष्का में एक स्टार और अदाकार के तौर पर प्रमाणित और लचीली भावना है." उन्होंने कहा, "आज दर्शक ऐसे किरदारों को खोजते हैं, जिनसे वे जुड़े होते हैं. वे कहानी से खुद को जोड़ते हैं और कलाकार कितनी सच्चाई और विश्वास से उसे जीते हैं."


फिल्म को लेकर निर्माता मनीष शर्मा का कहना है कि इस फिल्म के लिए वरुण धवन और अनुष्का शर्मा ने अपने कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर काम किया है. मनीष ने कहा,"वरुण और अनुष्का ने ग्लैमर छवि के बावजूद कंफर्ट जोन से बाहर निकलकर इस तरह के साधारण छवि वाले किरदार किए हैं."

साथ ही फिल्म का रिलीजिंग टाइम भी गांधी जयंती के पास का ही रखा गया है. फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी.यशराज फिल्म्स की 'सुई धागा - मेड इन इंडिया' में वरुण अनुष्का पहली बार एक साथ नजर आएंगे.