Jacqueline की फोटो पर टिप्पणी कर बुरे फंसे Mika Singh, सुकेश चंद्रशेखर ने सिंगर को भेजा लीगल नोटिस
Sukesh Chandrasekhar Sends Defamation Notice: माहठग सुकेश चंद्रशेखर ने सिंगर मीका सिंह के खिलाफ एक्शन लिया है. जैकलीन की फोटो पर टिप्पणी करने की वजह से सुकेश ने लीगल नोटिस भेजा है.
Sukesh Chandrasekhar Sends Defamation Notice: माहठग सुकेश चंद्रशेखर इन दिनों जेल में अपना समय काट रहे हैं. वहीं सुकेश की असलियत पता चलने के बाद भले ही जैकलीन फर्नांडीज ने उनसे दूरी बना ली हो, लेकिन वह अभी भी अपनी मेहबूबा को भूल नहीं पाए हैं. कई बार उन्होंने जेल से ही एक्ट्रेस को लव लेटर लिखा है. सुकेश खुलआम अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आते हैं.
माहठग सुकेश चंद्रशेखर ने सिंगर मीका सिंह के खिलाफ लिया एक्शन
ऐसे में अगर कोई उनकी मेहबूबा पर उंगली उठाए, तो ये बात उन्हें गंवारा नहीं. ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिल रहा है. जैकलीक की फोटो पर टिप्पणी करने की वजह से अब सुकेश चंद्रशेखर ने मीका सिंह के खिलाफ एक्शन ले लिया है. उन्होंने सिंगर को एक लीगल नोटिस भेजा है.
सुकेश को लेकर मीका ने किया था कमेंट
दरअसल, हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर हॉलीवुड स्टार जीन-क्लाउड वैन डेम के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. एक्ट्रेस ने इसे शेयर करते हुए लिखा कि ‘लेजेंड वैन डैम के साथ कोलैबोरेशन के लिए इंतजार नहीं कर सकती.' वहीं उनके इस पोस्ट पर टिप्पणी कर मीका सिंह ने सनसनी मचा दी थी.
With the legend Van Dam!! Can’t wait for this collab! pic.twitter.com/NsVVF9O7EZ
— Jacqueline Fernandez (@Asli_Jacqueline) September 29, 2023
उन्होंने एक्ट्रेस की फोटो को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा था कि 'तुम बहुत सुंदर लग रही हो… ये सुकेश से कहीं बेहतर है.' वहीं सिंगर द्वारा किए गए इस तरह के कमेंट पर हंगामा मच गया था. वहीं विवाद बढ़ता देख कुछ देर मीका ने अपने ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट डिलीट कर दिया.
सुकेश ने मीका को दी चेतावनी
लेकिन अब सुकेश ने मीका को चेतावनी दे दी है. सुकेश के वकील अनंत मलिक ने लीगल नोटिस में कहा कि 'आपके बयान की वजह से हमारे क्लाइंट के चरित्र पर सवाल उठाए जा रहे हैं. अब इस वजह से उन्हें मीडिया के सवालों का सामना करना पड़ा है.'नोटिस में आगे ये भी लिखा गया है कि 'आप तुरंत हमारे क्लाइंट से बिना शर्त माफी मांगें, किसी भी तरह के झूठे व अपमानजनक बयान देना बंद करें और उन्हें परेशान ना किया जाए.'