Sukhee Box Office Collection Day 2: शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. उनकी फिल्म का विक्की कौशल स्टारर 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के साथ क्लैश हुआ है और इसका दोनों ही फिल्मों पर असर दिखाई दे रही है. फिल्म 'सुखी' ने अपनी रिलीज के शुरुआती दो दिनों में ही बेहद कम कमाई की है.


'सुखी' दो दिनों में करोड़ का आंकड़ा भी नहीं छू पाई है. ऐसा लग है कि शिल्पा शेट्टी की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाने वाली है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन जहां 0.3 करोड़ कमाए थे तो वहीं दूसरे दिन भी सिर्फ 0.4 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म ने टोटल 0.7 करोड़ कमाए हैं.






ऐसी है कहानी
सोनाली जोशी के डायरेकशन में बनी फिल्म 'सुखी' में शिल्पा शेट्टी के साथ कुशा कपिला, अमित साध, दिलनाज ईरानी, किरण कुमार, विनोद नागपाल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म एक 38 साल की हाउसवाइफ की कहानी दिखाती है जो शादी के बाद अपने पति और बच्चों की दुनिया में उलझकर रह जाती है. वह खुद के बारे में सोचना तक भूल जाती है.


'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के आगे झुकी 'सुखी'!


'सुखी' विक्की कौशल और मानुषी छिल्लर की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. ऐसे में फिल्म को क्लैश के चलते नुकसान होता नजर आ रहा है. द ग्रे इंडियन फैमिली के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिनों में कुल 3.20 करोड़ रुपए कमाए है. ये बहुत ज्यादा तो नही हैं लेकिन 'सुखी' के मुकाबले बेहतर है.


ये भी पढ़ें: The Great Indian Family Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर डूब गई Vicky Kaushal की फिल्म! शनिवार का कलेक्शन रुलाने वाला