एक्सप्लोरर
Advertisement
'वीरे दी वेडिंग' में करीना के दूल्हे को मिल रही जमकर 'तारीफां', कहा- मैं खुशकिस्मत हूं
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की स्टार कास्ट को भी उनके काम के लिए सराहना मिल रही है. फिल्म में करीना के दूल्हे का किरदार निभा रहे सुमित व्यास को भी इन दिनों उनके काम के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं .
नई दिल्ली: फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' को बॉक्स ऑफिस और क्रिटिक्स दोनों ही तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने दो दिन में करीब 22 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इस फिल्म की स्टार कास्ट को भी उनके काम के लिए सराहना मिल रही है. फिल्म में करीना के दूल्हे का किरदार निभा रहे सुमित व्यास को भी इन दिनों उनके काम के लिए खूब तारीफें मिल रही हैं .
अभिनेता सुमित व्यास का कहना है कि वह कई नामदार कलाकारों वाली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में काम करने का मौका मिलने पर खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं. करीना कपूर खान, सोनम कपूर आहूजा, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया स्टारर हास्य से भरपूर चार सहेलियों की दोस्ती पर आधारित फिल्म को शशांक घोष ने निर्देशित किया है.
सुमित ने एक बयान में कहा, "वीरे..' को मिल रही प्रतिक्रिया शानदार रही है. मुझे अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन और बिल्कुल पूरे भारत से भी फोन आ रहे हैं. यह मौका मिलने पर मैं खुशकिस्मत महसूस कर रहा हूं."
उन्होंने कहा, "राजस्थान में फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है, खासकर मेरे गृहनगर जोधपुर में. मेरे गृहनगर के लोगों ने वास्तव में मेरे काम की सराहना की है और मैं हमेशा समर्थन देने के लिए इन लोगों का आभारी हूं." फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' शुक्रवार को भारत में रिलीज हुई और रिलीज के पहले दिन ही इसने 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की और दूसरे दिन 12 करोड़ रुपए की.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion