Sunidhi Chauhan Birthday Special: बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) का नाम इंडस्ट्री की फेमस सिंगर्स की लिस्ट मे शुमार है. सुनिधि चौहान आज 14 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. सुनिधि का नाम उन चुनिंदा सिंगर्स की लिस्ट में शुमार है, जिनकी फैन फॉलोविंग देश के साथ-साथ विदेशों में भी है. सुनिधि अपनी सुरीली आवाज से लाखों दिलों पर राज़ करती हैं. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं. आज सुनिधि चौहान के बर्थडे पर हम उनसे जुड़ी कुछ खास बाते बताने जा रहे हैं.


करियर की शुरुआत


सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ था. यहीं से उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई पूरी की. सुनिधि चौहान ने अपने करियर का पहला कंपटीशिन साल 1996 में दूरदर्शन पर प्रसारित सिंगिंग शो 'मेरी आवाज सुनो' जीता था. इसके लिए उन्हें 'लता मंगेशनकर ट्रॉफी' से भी सम्मानित किया गया था. इसके बाद सुनिधि चौहान के 'लिटिल वंडर्स ट्रूप' की लीड सिंगर भी रह चुकी हैं.


बॉलीवुड में सिंगिग डेब्यू


बॉलीवुड में उनके सिंगिर करियर की शुरुआत की बात करें तो सुनिधि चौहान ने 1996 में फिल्म 'शस्त्र' से सिंगिंग डेब्यू किया था. फिल्म के लिए सुनिधि ने उदित और आदित्य नारायण के साथ मिलकर 'लड़की दीवानी लड़का दीवाना' गाना गाया था. सुनिधि अब तक करीब 2000 से भी गाने गा चुकी हैं. उन्होंने कई भाषाओं में गाने गाए हैं.


वैसे तो सुनिधि ने बचपन से ही गाना गाना शुरू कर दिया था. स्कूली दिनों से ही उनका सिंगर बनने का ख्वाब था. यही वजह है कि वो पढ़ाई पर भी पूरा ध्यान नहीं दे पाती थीं. रिपोर्ट्स के अनुसार सुनिधि चौहान एंटरटेनमेंट की दुनिया में आने से पहले जागरातों में भी माता के गीत गा चुकी हैं. वहीं उनके एजुकेशन की बात करें तो सुनिधि चौहान सिर्फ 10वीं पास हैं. इसके आगे का समय उन्होंने सिर्फ सिंगिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने में बिताया है.


सिंगर ने की दो शादी


वहीं सुनिधि के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 18 साल की उम्र में पहली शादी कोरियोग्राफर बॉबी खान से की थी, लेकिन उनकी ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और दोनों अलग हो गए. इसके बाद साल 2012 में म्यूजिक कंपोजर हितेश से शादी की. दोनों का एक बेटा भी है.


Unmarried Celebs Of Bollywood: सलमान खान ही नहीं, इन सितारों ने भी अब तक नहीं की शादी, एक को तो अकेलेपन से है प्यार


जब आधी रात में Bipasha Basu के पीछे पड़ गए थे गुंडे, फिर ड्राइवर ने उठाया था ऐसा कदम