परिवार के खिलाफ जाकर 12 साल बड़े मुस्लिम लड़के से इस सिंगर ने रचाई थी शादी, 1 साल में हो गया था तलाक
Sunidhi Chauhan Broken Marriage: 18 साल की उम्र में परिवार के खिलाफ जाकर सुनिधि चौहान ने मुस्लिम लड़के बॉबी खान से शादी कर ली थी. ये शादी एक साल ही चल पाई थी.
![परिवार के खिलाफ जाकर 12 साल बड़े मुस्लिम लड़के से इस सिंगर ने रचाई थी शादी, 1 साल में हो गया था तलाक sunidhi chauhan married to muslim guy who is older than her divorced at the age of 19 परिवार के खिलाफ जाकर 12 साल बड़े मुस्लिम लड़के से इस सिंगर ने रचाई थी शादी, 1 साल में हो गया था तलाक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/04/ffd63a2b4e81ff715ce56f88f55540311725431809379355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sunidhi Chauhan Broken Marriage: बॉलीवुड में कई सितारे ऐसे हैं जो अपन प्रोफेशनल लाइफ में ऊचाइंयों को छूते नजर आए हैं लेकिन पर्सनल लाइफ उनकी उतनी ही दर्दनाक रही है. ऐसी ही एक सिंगर हैं जिन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर मुस्लिम लड़के से शादी की थी. मगर ये शादी 1 साल ही टिक पाई और वो अलग हो गए. हम जिस सिंगर की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं सुनिधि चौहान हैं. सुनिधि ने अपनी पर्सनल लाइफ में बहुत दर्द झेला है. 18 साल की उम्र में उन्होंने शादी कर ली थी और 19 साल में तलाक हो गया था. उस समय ये दर्द झेलना किसी के लिए आसान नहीं होता है.
सुनिधि चौहान इस समय करियर की बुलंदियों पर हैं. उनका हर गाना रिलीज होते ही हर जगह छा जाता है. इतना ही नहीं वो बहुत सारे टूर भी करती रहती हैं. जिसके बारे में वो फैंस को सोशल मीडिया पर जानकारी देती रहती हैं.
19 साल की उम्र में हुआ तलाक
सुनिधि जब सिर्फ 18 साल की थीं तब उन्होंने बॉबी खान से शादी कर ली थी. बॉबी उनसे उम्र में 13 साल बड़े थे. अलग धर्म होने की वजह से सुनिधि के परिवार वाले नहीं माने थे. वो उनकी शादी के लिए तैयार नहीं थे लेकिन सिंगर ने उनकी एक न सुनी और शादी कर ली. शादी के बाद शुरुआत में तो सब ठीक ही रहा लेकिन बाद में दोनों के बीच अनबन होने लगी थी. दोनों ने शादी के 1 साल बाद ही तलाक ले लिया था.
तलाक के बाद खुद को ऐसे संभाला
19 साल की उम्र में शादी टूटने का दर्द झेलने के बाद सुनिधि ने अपना सारा फोकस अपने करियर पर कर दिया था. उसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए थे. जो हर जगह छा गए थे. कई सालों तक अपने करियर पर फोकस करने के बाद सुनिधि की लाइफ में एक बार फिर प्यार की एंट्री हुई थी. उन्होंने 2012 में म्यूजिक कंपोजर हितेन सोनिक से शादी कर ली थी. दूसरी शादी से उनका एक बेटा है. सुनिधि अक्सर अपने पति और बेटे के साथ सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर करती रहती हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)